Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: पवित्र छेरा पहनरा अनुष्ठान करने पहुंचे पुरी के पूर्व राजा गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब
Jagannath Rath Yatra 2025: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं, और सुरक्षा के लिए लगभग 10,000 कर्मी, एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे, एनएसजी स्नाइपर्स और अन्य विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
रथ यात्रा को लेकर उमड़ रही लोगों की भीड़। (जागरण फोटो)
Jagannath Rath Yatra 2025 ritual: पुरी में शुक्रवार को रथ यात्रा उत्सव मनाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि लाखों श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच इस वार्षिक समारोह को देख रहे हैं।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढी ने बताया कि इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
लोगों की उमड़ रही भीड़।
सभी अनुष्ठान पूरे होने के बाद शाम 4 बजे भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को खींचने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर में लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है, जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आठ कंपनियां भी शामिल हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात। (जागरण)
खुरानिया ने कहा कि पूरे महोत्सव पर नजदीक से नजर रखने के लिए पहली बार पुरी में एक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र खोला गया है।
निगरानी के लिए पुरी में तथा 35 किलोमीटर दूर तथा 13वीं शताब्दी के सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध कोणार्क की सड़कों पर 275 से अधिक एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इसके अलावा, डीजीपी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्नाइपर्स मंदिर के सामने ग्रैंड रोड पर छतों पर तैनात रहेंगे।
पुलिस ड्रोन, तोड़फोड़ निरोधक टीमें, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि समुद्री पुलिस, तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना समुद्र तट की सुरक्षा करेंगे।
लोगों की उमड़ रही भीड़।
यहां देखें जगन्नाथ रथ यात्रा के पल-पल के अपडेट
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: पवित्र छेरा पहनरा अनुष्ठान करने के लिए पहुंचे पुरी के पूर्व राजा गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: पुरी के पूर्व राजा गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब रथयात्रा के दौरान पवित्र छेरा पहनरा अनुष्ठान करने के लिए पहुंचे, जिसमें भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों की सोने की झाड़ू से सफाई की जाती है।
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- व्यवस्थाओं से संतुष्ट हूं
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "जगन्नाथ यात्रा की रथ यात्रा की पहली विधि पूरी हो गई है। महाप्रभु समेत तीनों भाई-बहन रथ पर पहुंच गए हैं। मैं राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट हूं।
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: ADG संजय कुमार बोले- 10 से 12 लाख लोग जुटेंगे
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर ओडिशा के ADG(कानून-व्यवस्था) संजय कुमार ने कहा कि हमारा अनुमान है कि आज यहां 10 से 12 लाख लोग जुटेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए यहां आने वाले लोगों और हमारे VIP दोनों के लिए भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। पूरे शहर को सुरक्षा कवर जोन में बदल दिया गया है। कई वरिष्ठ अधिकारी और 200 से अधिक ओडिशा पुलिस प्लाटून यहां तैनात किए गए हैं। RAF की 3 कंपनियों सहित CAPF की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं। NSG, कोस्ट गार्ड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम सहित कई तकनीकी टीमें ओडिशा पुलिस के साथ सहयोग कर रही हैं। हमने यहां पूरे क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए हैं, हर बिंदु पर नजर रखी जा रही है।
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: RSS के स्वयंसेवकों ने रथ यात्रा में एम्बुलेंस के लिए विशेष कॉरिडोर बनाने में की मदद
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: RSS के स्वयंसेवकों ने रथ यात्रा में एम्बुलेंस के लिए एक विशेष कॉरिडोर बनाने में मदद की, यहां हजारों लोग एकत्रित हुए हैं।
पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, रैपिड एक्शन फोर्स और RSS के स्वयंसेवकों सहित कई एजेंसियां आज पुरी जगन्नाथ यात्रा में भाग लेने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी हुई हैं।
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: संबित पात्रा बोले- सनातन की सुंदर परंपरा, भगवान खुद जाते हैं भक्त के द्वार
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: जगन्नाथ रथ यात्रा पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने जा रही है। आज भगवान रथ पर बैठकर अपनी मौसी गुडिंचा के मंदिर जाएंगे, वे 3 किलोमीटर की यह यात्रा रथ पर तय करेंगे। ओडिशा की, सनातन की कितनी सुंदर परंपरा है कि भगवान स्वयं भक्त के द्वार पर जाते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: डीएम बोले- सभी तैयारियां लगभग पूरी
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: पुरी DM सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने रथ यात्रा की तैयारियों पर कहा कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, पहंडी कार्यक्रम तय समय पर शुरू होगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, रात से ही सभी पुलिस वाहिनी अलर्ट पर है। रथ यात्रा के लिए काफी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। हम आशा करेंगे कि रथ यात्रा शांतिपूर्ण तरीक से होगी।
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: किसी भी आपदा से निपटने के लिए NDRF मौजूद
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: NDRF डिप्टी कमांडेंट नवीन ने रथ यात्रा की तैयारियों पर कहा कि रथ यात्रा के लिए कई एजेंसियां यहां तैनात हैं, इसी कड़ी में NDRF भी तैनात है जो किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम है, हमारे जवान हर तरह से प्रशिक्षित हैं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर हमने 4 मॉक ड्रिल की हैं, इसके साथ ही हमने सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया है।
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- सब पर बना रहे प्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद
Jagannath Rath Yatra 2025 LIVE News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रथ यात्रा के पावन अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूं कि महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, महाप्रभु के आशीर्वाद से पूरा विश्व शांतिमय और प्रगतिशील हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।