Hirakhand Express: दो हिस्सों में बंट गई हीराखंड एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला; डरे-सहमे दिखे यात्री
जगदलपुर से भुवनेश्वर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन अमागुड़ा के पास दो हिस्सों में बंट गई। इंजन कुछ डिब्बों के साथ आगे निकल गया, जबकि बाकी डिब्बे पीछे छूट गए। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री डर गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। ट्रेन के कल भुवनेश्वर पहुंचने में देरी हो सकती है।
-1750610090870.webp)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से भुवनेश्वर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। आज शाम कोच डिब्बे से अलग होने के कारण ट्रेन बीच में फंस गई। जिससे ट्रेन में सवार यात्री डर गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18448 (हीराखंड एक्सप्रेस) को आज शाम 4.30 बजे जगदलपुर पहुंचना था। ट्रेन को मंगलवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचना था।
हालांकि, खराबी के कारण अमागुड़ा के पास ट्रेन दो हिस्से में बट गई। इंजन से लगे डिब्बे आगे निकल गए जबकि अन्य डिब्बे वहीं रुक गए। ट्रेन के कुछ डिब्बों के साथ इंजन के आगे दौड़ने के बाद यात्री घबरा गए। लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ट्रेन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे-जैसे रात ढल रही है, राहगीरों के मन में डर बन गया है। ट्रेन के कल भुवनेश्वर पहुंचने में देरी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।