Odisha Crime: ओडिशा में आदिवासी लड़की ने किया प्रेम विवाह, परिवार के 40 सदस्यों को कराना पड़ा मुंडन
ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक ट्राइबल (अनुसूचित जनजाति) समुदाय की युवती ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया, जिसके परिणामस्वरूप उसके परिवार के 40 सदस्यों को सामाजिक दंड के तहत सिर मुंडवाने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। यह घटना काशीपुर प्रखंड के बैगनागुड़ा गांव में हुई।

ओडिशा में अंतरजातीय विवाह के बाद एक ही परिवार के 40 सदस्यों का सिर मुंडवाया (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक ट्राइबल (अनुसूचित जनजाति) समुदाय की युवती ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया, जिसके परिणामस्वरूप उसके परिवार के 40 सदस्यों को सामाजिक दंड के तहत सिर मुंडवाने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
घटना काशीपुर प्रखंड के बैगनागुड़ा गांव में हुई
यह घटना काशीपुर प्रखंड के बैगनागुड़ा गांव में हुई। युवती ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर अनुसूचित जाति के युवक से विवाह किया, जिससे गांव के लोग नाखुश थे।
गांव वालों का मानना था कि लड़की के परिवार को जाति में बने रहने के लिए शुद्धिकरण कराना आवश्यक था। प्रक्रिया में बकरा, मुर्गी और सूअर की बलि देने के साथ-साथ सिर मुंडवाने की भी मांग की गई।
बीडीओ विजय ने घटना की जांच के आदेश दिए
काशीपुर के बीडीओ विजय ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 11 जून को, लड़की के परिवार के साथ गांव के 40 पड़ोसी और रिश्तेदारों का सिर मुंडवाकर शुद्धिकरण किया गया। इस पूरी प्रक्रिया का खर्च लड़की के परिवार ने उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।