Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: ओडिशा में आदिवासी लड़की ने किया प्रेम विवाह, परिवार के 40 सदस्यों को कराना पड़ा मुंडन

    By Jagran News NetworkEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 03:40 AM (IST)

    ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक ट्राइबल (अनुसूचित जनजाति) समुदाय की युवती ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया, जिसके परिणामस्वरूप उसके परिवार के 40 सदस्यों को सामाजिक दंड के तहत सिर मुंडवाने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। यह घटना काशीपुर प्रखंड के बैगनागुड़ा गांव में हुई।

    Hero Image

    ओडिशा में अंतरजातीय विवाह के बाद एक ही परिवार के 40 सदस्यों का सिर मुंडवाया (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक ट्राइबल (अनुसूचित जनजाति) समुदाय की युवती ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया, जिसके परिणामस्वरूप उसके परिवार के 40 सदस्यों को सामाजिक दंड के तहत सिर मुंडवाने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना काशीपुर प्रखंड के बैगनागुड़ा गांव में हुई


    यह घटना काशीपुर प्रखंड के बैगनागुड़ा गांव में हुई। युवती ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर अनुसूचित जाति के युवक से विवाह किया, जिससे गांव के लोग नाखुश थे।

    गांव वालों का मानना था कि लड़की के परिवार को जाति में बने रहने के लिए शुद्धिकरण कराना आवश्यक था। प्रक्रिया में बकरा, मुर्गी और सूअर की बलि देने के साथ-साथ सिर मुंडवाने की भी मांग की गई।

    बीडीओ विजय ने घटना की जांच के आदेश दिए


    काशीपुर के बीडीओ विजय ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 11 जून को, लड़की के परिवार के साथ गांव के 40 पड़ोसी और रिश्तेदारों का सिर मुंडवाकर शुद्धिकरण किया गया। इस पूरी प्रक्रिया का खर्च लड़की के परिवार ने उठाया।