Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: वॉटरफॉल में वीडियो बना रहा था यूट्यबर, तभी खुल गया डैम का गेट; रिकॉर्ड हुआ दर्दनाक हादसा

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:35 PM (IST)

    ओडिशा के कोरापुट जिले में डूडूमा झरने में ड्रोन से वीडियो बनाते समय एक यूट्यूबर सागर टुडू बह गया। 22 वर्षीय सागर गंजाम जिले का रहने वाला था। दमकल विभाग उसकी तलाश कर रहा है। जलापुट डैम से पानी छोड़े जाने के कारण झरने में पानी का बहाव बढ़ गया था।

    Hero Image
    वॉटरफॉल में वीडियो बना रहा था यूट्यबर बहा

    संवाद सहयोगी, भुवनेश्वर। ड्रोन कैमरा में वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय एक यूट्यूबर डूडूमा झरना में बह गया। डूडूमा झरना की तेज बहाव में बहते हुए 550 फीट नीचे गिरा। पानी में बहते हुए लापता होने वाले यूट्यूबर का नाम सागर टुडू (22 ) है। उनका घर गंजाम जिला ब्रह्मपुर इलाके में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के पश्चात दमकल विभाग को खबर दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सागर की खोजबीन शुरू किया, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका।

    मिली जानकारी के अनुसार, कटक इलाके के अभिजीत बेहेरा और सागर दो दोस्त है। वह कोरापुट घूमने के लिए गए थे। वह यू ट्यूब चैनल के लिए जिला के विभिन्न पर्यटन स्थल को घूम कर वीडियो तैयार कर रहे थे। ऐसे में वह डूडूमा झरना घूमने के लिए दोनों वहां पहुंचे थे।

    वहां पर दोनों ड्रोन कैमरे के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। कुछ पर्यटक भी वहां पर पहले से मौजूद थे। स्थानीय इलाके के कुछ मछुआरे भी मछली पकड़ रहे थे। उसी समय अचानक पास में मौजूद ड़ी डेम से बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से आया।

    सायरन बजाने के बाद तमाम पर्यटक पीछे चले गए थे, लेकिन ड्रोन चलने के कारण सागर तुरंत वहां से लौट नहीं पाया था और वह झरना के बीचों बीच फंस गया था। वहां मौजूद कुछ लोग एवं पर्यटक रस्सी फेंक कर उसे उद्धार करने के लिए प्रयास किया, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके।

    फिर देखते ही देखते वह तेज पानी में बह गया और लगभग 550 फीट नीचे गिरा। इसके बारे में खबर पाकर माछकुंड थाना पुलिस और लमतापुट दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उद्धार कार्य में जुटे, लेकिन कुछ भी पता नहीं लगे सके।

    डैम के गेट खुलने से बढ़ा जलस्तर

    ऊपरी हिस्से में तेज बारिश के चलते जलापुट डैम का जलस्तर बढ़ कर खतरे की निशान को पार किया था। ऐसे उस डैम की गेट को खोल दिया गया था और 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। यह पानी छोड़े जाने से पहले जिला प्रशासन, नंदपुर और लमतापुट के BDO एवं तहसीलदार को अवगत कराया गया था।

    वह पानी माछकुंड डैम में पहुंचा था और उस डैम के 7 नंबर गेट देकर 15 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। पानी छोड़ जाने से पहले डैम के अधिकारियों की ओर से तीन बार सायरन बजाया गया था, लेकिन यह खबर डूडूमा झरना के पास मौजूद पर्यटकों के पास पहुंच नहीं पाई थी, जिसके चलते यह घटना घटी है।

    विदित है कि, इससे पहले पिछले जून महीने में यहां पर घूमने के लिए आने वाले एक इंजीनियर की पानी में बह जाने के कारण मौत हो गई थी ।