Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: राउरकेला स्टेशन पर युवक ने की खुदकुशी, चलती ट्रेन के सामने लगाई मौत की छलांग

    By Rajesh SahuEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:10 PM (IST)

    राउरकेला स्टेशन पर मंगलवार को एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक ने मालगाड़ी ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर राउरकेला आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पहुंचे। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव गृह में रखवा जांच में जुटी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    राउरकेला स्टेशन पर युवक ने की खुदकुशी, चलती ट्रेन के सामने लगाई मौत की छलांग

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 में मंगलवार की दोपहर को आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन के सामने आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर राउरकेला आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पहुंचे, लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में राउरकेला जीआरपी एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव जब्त कर राउरकेला सरकारी अस्पताल के शव गृह में रख जांच में जुटी है।

    स्टेशन में प्रवेश कर रही थी ट्रेन

    राउरकेला जीआरपी से मिली सूचना से अनुसार राउरकेला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 में मंगलवार की दोपहर लगभग 12:20 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन बंड़ामुंड़ा की ओर से आते हुए स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म के के बंड़ामुंड़ा अंतिम छोर की ओर एक युवक गोपोबंधुपाली बस्ती की ओर से दौड़ते हुए आकर उक्त चलती मालगाड़ी ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली।

    मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

    इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की आयु लगभग 25 साल है। घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सूचना पाकर स्टेशन से सटे गोपोबंधुपाली बस्ती अंचल के कई लोगों ने घटनास्थल पहुंच कर मृत युवक को देखने के बाद भी किसी ने उसकी शिनाख्त नही कर पाए।

    घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल जमा हो गई थी। शाम तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। जीआरपी शव शिनाख्त करने के लिए रेलवे कॉलोनी और मालगोदाम अंचल के लोगों से पुछताछ करने में जुटी है। उधर, मौत के कारणों का भी पता लगाने में जीआरपी जुटी गई है।

    यह भी पढ़ें: इंस्‍पेक्‍टर के क्वाॅर्टर से मिले नकद 29 लाख से अधि‍क, मशीन लगाकर की गई पैसों की गिनती; अब तक नकद 37 लाख 27 हजार रुपये बरामद

    यह भी पढ़ें: नीलगिरी में 78 साल बाद फिर से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, अंग्रेजो के जमाने में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बिछाया था रेलवे लाइन

    यह भी पढ़ें: Odisha news: ओडिशा में 5 लाख तक मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज, 'मिशन शक्ति' को बैंकों से जोड़ने के लिए सभी डीएम को निर्देश