Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Tunnel: इंतजार खत्म! इस दिन ओडिशा लौटेंगे सुरंग से बाहर निकले श्रमिक, परिजनों से मिले BJP-BJD नेता

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 07:55 PM (IST)

    400 घंटे तक उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे रहने के बाद मंगलवार को श्रमिक बाहर निकले। इसके बाद सभी श्रमिकों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ये लोग मानसिक और शारिरिक रूप से स्वस्थ हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर उन लोगों का इलाज किया जा रहा है। ऐसे में घर आने में दो दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

    Hero Image
    इंतजार खत्म! इस दिन ओडिशा लौटेंगे सुरंग से बाहर निकले श्रमिक, परिजनों से मिले BJP-BJD नेता

    संवाद सूत्र, संबलपुर/भुवनेश्वर। 400 घंटों तक उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे रहने के बाद मंगलवार की रात बाहर निकले श्रमिकों की घर वापसी के लिए और दो दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

    बुधवार को इन सभी श्रमिकों को ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सुरंग से बाहर निकले सभी श्रमिक मानसिक और शारीरिक रुप से स्वास्थ हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें एम्स में रखकर इलाज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 श्रमिकों में से पांच श्रमिक ओडिशा के चार जिले से

    गौरतलब है कि सुरंग से निकले 41 श्रमिकों में से पांच श्रमिक ओडिशा के चार जिले के हैं। उनके सुरक्षित बाहर निकलने और घर वापसी को लेकर राज्य के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक पिछले कुछ दिनों से उत्तरकाशी में डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार की रात इन श्रमिकों के सुरंग से बाहर निकलने के बाद वह अस्थाई हॉस्पिटल पहुंचकर श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

    परिवार और गांववालों में खुशी का माहौल

    इधर, ओडिशा में राज्य के पांचों श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद उनके परिवार और गांववालों में खुशी का माहौल है। नवरंगपुर जिला के तालबेड़ा गांव का भगवान भत्रा भी सुरंग में फंसा हुआ था।

    मंगलवार की रात उसके सुरक्षित बाहर निकलने की खबर के बाद नवरंगपुर जिला डाबुगां के बीजद विधायक मनोहर रंधारी तालबेड़ा गांव पहुंचे और भगवान के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया और रात गांव में गुजारा और जश्न में शामिल हुए।

    बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद बलभद्र माझी और पूर्व सांसद परशुराम माझी समेत भाजपा के नित्यानंद, जगदीश बिशोई समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता तालबेड़ा गांव पहुंचकर भगवान के परिवार से मिले और बताया कि मोदी सरकार सभी श्रमिकों के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहायता कर रही है।

    ये भी पढ़ें: कैसा था टनल के अंदर मजदूरों का अनुभव, 10 दिनों तक मुढ़ी खाकर किया गुजारा; एक-दूसरे की करते रहे हौसला अफजाई

    ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल से ओडिशा के पांच श्रमिक आए बाहर, सीएम पटनायक ने रेस्क्यू टीम का जताया आभार