Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: बंगाल के मजदूर की ओडिशा में मौत, खुदाई करते समय मशीन से दबा, मुआवजा को लेकर हंगामा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:26 PM (IST)

    ओडिशा के क्योंझर जिले में आर्सेलर मित्तल निप्पान स्टील इंडिया लिमिटेड की स्लरी पाइप लाइन बिछाने के दौरान एक श्रमिक की मशीन से दबकर मौत हो गई। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। मृतक पश्चिम बंगाल का निवासी था और कंपनी के स्लरी पाइप लाइन की खुदाई में जुटा हुआ था।

    Hero Image
    खुदाई करते समय मशीन से दबा मजदूर

    संवाद सूत्र, बड़बिल। ओडिशा के क्योंझर जिले के बामेबारी थाना क्षेत्र स्थित हेसाबेड़ा ग्राम में एक दुखद घटना घटी, जब आर्सेलर मित्तल निप्पान स्टील इंडिया लिमिटेड की स्लरी पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई करते समय एक श्रमिक मशीन से दबकर मौत के मुंह में समा गया। इस घटना से कंपनी के दुबुना स्थित संयंत्र क्षेत्र में शनिवार को भारी अशांति देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अपने पास रख लिया और कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    घटना के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले का निवासी 45 वर्षीय कार्तिक सामंत कंपनी के स्लरी पाइप लाइन की खुदाई में जुटा हुआ था, तभी वह मशीन से दब गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब यह घटना हुई, तो वहां उपस्थित लोगों ने तुरंत श्रमिक को बाहर निकाला।

    बामेबारी पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर शव को जोड़ा के टाटा स्टील हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया और शव को मुर्दाघर में रखा गया। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

    पोस्टमार्टम के बाद, स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुए शव को कंपनी के मुख्यद्वार पर रख दिया। इस घटना से संबंधित कंपनी के कॉरपोरेट अधिकारी सौमित्र पटनायक ने बताया कि यह काम ठेकेदार के अधीन था और वह मृतक के परिवार के लिए मुआवजा देने के बारे में फैसला करेंगे।

    वहीं, बामेबारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पुष्टि की है कि यह घटना स्लरी पाइप लाइन की खुदाई के दौरान घटी। स्थानीय समुदाय में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है और मृतक के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।