ओडिशा में वन्यजीव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, तेंदुए की खाल के साथ शिकारी गिरफ्तार
ओडिशा के रायगड़ जिले में राजस्व खुफिया विभाग (DRI) ने वन्यजीव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुम्बई टीम ने छापेमारी कर दो तेंदुए की खाल बरामद की है और चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। ये शिकारी तेंदुए की खाल को देश से बाहर तस्करी करने की योजना बना रहे थे।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगड़ जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे वन्यजीव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। राजस्व खुफिया विभाग (DRI) की मुम्बई टीम ने छापेमारी कर दो तेंदुए की खाल बरामद की है। इस मामले में चार शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में दो रायगड़ के गुनुपुर क्षेत्र से तथा दो नागपुर (महाराष्ट्र) से हैं। ये सभी तेंदुए की खाल को देश से बाहर तस्करी करने की फिराक में थे। पकड़े जाने के बाद आरोपियों को रायगड़ वन विभाग को सौंपा गया।
वन विभाग ने सभी चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि यह अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय तस्करी कई वर्षों से चल रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जुलाई को भी ओडिशा के सिमिलिपाल दक्षिण वन प्रभाग में सात आरोपियों को तेंदुए की खाल की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था।उस वक्त तीन तेंदुए की खाल बरामद हुई थी, जिन्हें आरोपी पूजा-पाठ के लिए घरों में रखते थे।
वन विभाग ने बताया कि मोबाइल ट्रैकिंग और कॉल डिटेल्स एनालिसिस (CDR) जैसी तकनीकी मदद से इन गिरोहों तक पहुंचा गया।
विभाग ने जनता से अपील की है कि वन्यजीव अपराध से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि जैव विविधता और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।