Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Rains: ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी, आठ जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 12:10 PM (IST)

    Heavy Rain in Odishaओडिशा में बारिश का दौर जारी है। अगले दो दिन में और एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की सम्भावना है। लगातार बारिश से मालकानगिरी में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में मालकानगिरी एवं आन्ध्र प्रदेश के बीच संपर्क कट गया है।

    Hero Image
    Odisha Rains: भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं जगह-जगह जल जमाव से लोगों को विभिन्‍न प्रकार की असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालकानगिरी जिले में लगातार बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लगातार बारिश के कारण सिलेरू, साबेरी, पोटेरू एवं कांकेरूकोंडा नदी के जल स्तर में अचानक उछाल आ गया है।

    वाहनों की लगी कतार 

    आन्ध्र प्रदेश के कालेरू गां के समीप 326 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर बारिश का जल प्रवाहित हो रहा है। ऐसे में मालकानगिरी एवं आन्ध्र प्रदेश के बीच संपर्क कट गया है। ऐसे में ब्रिज के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।

    मिली जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के कारण एमभी 96 ब्रिज से दो फुट ऊपर सोमवार रात में पानी प्रवाहित हो रहा था जबकि मंगलवार की सुबह के समय पानी थोड़ा कम हुआ है।

    ऐसे में ओडिशा के मालकानगिरी जिले में के साथ ही शहर के विभिन्न शिक्षानुष्ठान एवं निचले इलाके में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को अनेक प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

    ओडिशा के आठ जिलों में अलर्ट जारी 

    मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। आगामी 24 घंटे में इसे और अधिक सक्रिय होने की सम्भावना है। इसके प्रभाव से अगले दो दिन तक पूरे राज्य में भारी बारिश सम्भावना है। भारी बारिश को लेकर 8 जिले के लिए आरेंज एवं 15 जिले के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है।

    मौसम विभाग ने कहा है कि अधिकांश जगहों पर बज्रपात होने के साथ ही भारी बारिश होने की सम्भावना है। तटीय ओडिशा एवं अंदरूनी ओडिशा में अगले तीन दिन तक बारिश होगी।

    वहीं पश्चिम बंगोपसागर में और एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की सम्भावना है। यह सक्रिय होने के बाद 14 जुलाई तक गहरे दबाव में तब्दील होने की सम्भावना है। परिणामस्वरूप ओडिशा में बारिश का दौर जारी रहेगा।

    वहीं राज्य में 1 जून से आज तक 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 11 जिलों में सामान्‍य बारिश हुई है जबकि 18 जिलों में सामान्‍य से कम एवं एक जिले में सामान्‍य से अधिक बारिश हुई है।