राजनीति में भी सक्रिय हो मारवाड़ी समाज : घनश्याम सराफ
मानव सेवा के साथ राजनीति सेवा से भी सक्रिय रूप से वैश्य समाज को जुड़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : मानव सेवा के साथ राजनीति सेवा से भी सक्रिय रूप से वैश्य समाज को जुड़ना चाहिए। बिना राजनीति से जुड़े समाज की शक्ति नहीं बन सकती है। आप सब एकजुट हों, हमारा पूरा सहयोग आप लोगों के साथ रहेगा। यह बात बुधवार को उद्योगपति संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, समाजसेवी किशन लाल भरतिया के कटक स्थित आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा भिवाणी से विधायक घनश्याम सराफ ने कही। इस मौके पर विधायक सराफ एवं मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। समारोह में समाजसेवी किशन लाल भरतिया, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश खंडेलवाल, सम्मेलन के नगर अध्यक्ष सुरेश कमानी, सचिव दिनेश जोशी, नंदगांव गौशाला समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी समाज से समाजसेवा के साथ राजनीति में सक्रिय भागीदारी देने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि विधायक घनश्याम सराफ ओडिशा के नव नियुक्त राज्यपाल गणेशीलाल के शपथ समारोह में भुवनेश्वर पहुंचे थे। सभी सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि राज्यपाल के तौर पर गणेशी लाल के आगमन से पूरे वैश्य समाज में खुशी की लहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।