Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति में भी सक्रिय हो मारवाड़ी समाज : घनश्याम सराफ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 May 2018 04:01 PM (IST)

    मानव सेवा के साथ राजनीति सेवा से भी सक्रिय रूप से वैश्य समाज को जुड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजनीति में भी सक्रिय हो मारवाड़ी समाज : घनश्याम सराफ

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : मानव सेवा के साथ राजनीति सेवा से भी सक्रिय रूप से वैश्य समाज को जुड़ना चाहिए। बिना राजनीति से जुड़े समाज की शक्ति नहीं बन सकती है। आप सब एकजुट हों, हमारा पूरा सहयोग आप लोगों के साथ रहेगा। यह बात बुधवार को उद्योगपति संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, समाजसेवी किशन लाल भरतिया के कटक स्थित आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा भिवाणी से विधायक घनश्याम सराफ ने कही। इस मौके पर विधायक सराफ एवं मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। समारोह में समाजसेवी किशन लाल भरतिया, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश खंडेलवाल, सम्मेलन के नगर अध्यक्ष सुरेश कमानी, सचिव दिनेश जोशी, नंदगांव गौशाला समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी समाज से समाजसेवा के साथ राजनीति में सक्रिय भागीदारी देने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि विधायक घनश्याम सराफ ओडिशा के नव नियुक्त राज्यपाल गणेशीलाल के शपथ समारोह में भुवनेश्वर पहुंचे थे। सभी सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि राज्यपाल के तौर पर गणेशी लाल के आगमन से पूरे वैश्य समाज में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें