Sambalpur Violence: विश्व हिंदू परिषद के ओडिशा बंद को भाजपा का समर्थन, बीजद ने बताया-इसे दुर्भाग्यपूर्ण
Bandh in Odisha संबलपुर में हनुमान जयंती पर हुए हिंसा को लेकर वीएचपी ने बंद का एलान किया है। वीएचपी ने लोगों से व्यवसायों और कार्यालयों को बंद करने की अपील की है। इधर बीजद ने भाजपा और वीएचपी के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। संबलपुर में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अविभाजित कोरापुट जिलों सहित 14 पश्चिमी ओडिशा जिलों (15 संगठनात्मक जिलों) में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
विहिप ने संबलपुर, देवगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, बलांगीर, सोनपुर, बौध, कालाहांडी, नुआपाड़ा, कोरापुट, नबरंगपुर, मल्कानगिरी और रायगड़ा में बंद का आह्वान किया है। इसकी जानकारी देते हुए विहिप की पश्चिम प्रांत शाखा के सचिव कमलाकांत बिस्वाल ने कहा कि 'विहिप संबलपुर में हुई हिंसा के विरोध में बंद करेगी।
उन्होंने कहा कि मैं लोगों से आज सभी व्यवसायों और कार्यालयों को बंद करके हमारा समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है।
राज्य भाजपा प्रमुख मनमोहन सामल ने कहा कि हम हिंसा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विहिप की ओर से बुलाए गए बंद का समर्थन कर रहे हैं। जिससे ऐसी घटना फिर कभी न हो।
बंद को लेकर बीजद ने क्या कहा
सरकार को जनता के एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करना बंद करना चाहिए।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विहिप और कुछ अन्य हिंदू संगठनों के बंद का समर्थन किया है। वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है।
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने शांतिपूर्ण से बंद रखने की बात कही है। उन्होंने बरगढ़ के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार, दुकानें, सरकारी और निजी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद रखने का फैसला किया है।
इसके अलावा, आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी जाएगी।
इधर, संबलपुर प्रशासन ने मंगलवार को इंटरनेट सेवाओं पर रोक बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं, हिंसा के मामले में 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।