Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा के लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, 5 हजार से ज्यादा डॉक्टरों की होगी जल्द नियुक्ति

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 03:38 PM (IST)

    ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य को डॉक्टरों के बड़ी खुशखबरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में चिकित्सकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। राज्य सरकार ने ओपीएससी को डॉक्टरों के 5822 पदों को भरने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में डाक्टरों के 19984 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 6760 पद खाली हैं।

    Hero Image
    ओडिशा में भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र में ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।

    स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिग ने सोमवार को विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में चिकित्सकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। राज्य सरकार ने ओपीएससी को डॉक्टरों के 5,822 पदों को भरने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में डाक्टरों के 19,984 स्वीकृत पद हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में डॉक्टरों के 19,984 स्वीकृत पदों में से 6,760 पद खाली हैं।

    राज्य सरकार ने ओपीएससी को डॉक्टरों के 5,822 पदों को भरने का निर्देश दिया है। राज्य में 12 मेडिकल कॉलेज, 2 डेंटल कॉलेज, 6 निजी मेडिकल कॉलेज, 1 एम्स और 2 पीजी शिक्षण संस्थान हैं।

    जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां चरणबद्ध तरीके से मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शासन के विचाराधीन है। स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिग ने ब्रह्मगिरी की विधायक उपासना महापात्र के एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।

    आरबीसी का मिला सहारा तो चरवाहे से इंजीनियरिंग छात्र बन गई समा

    वहीं, दूसरी ओर जाजपुर जिले के दानगद्दी ब्लॉक के तुंगीसुनी गांव के समा हेम्ब्रम की कहानी उम्मीद की किरण है। माता-पिता दोनों को खोने के बाद, समा का सहारा उनका बड़ा भाई था, ऐसे में उन्हें अपनी पढ़ाई बंद करनी पड़ी और एक चरवाहे के रूप में काम करना पड़ा।

    उनके जीवन में एक मोड़ तब आया जब उन्हें टाटा स्टील फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा निर्देशित टोमका में आवासीय ब्रिज कोर्स सेंटर में प्रवेश का मौका मिल गया।

    उन्होंने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अंततः कुशभद्रा सरकारी हाई स्कूल में प्रवेश प्राप्त किया, जहां वह अपनी कक्षा 10 की परीक्षा में कक्षा टॉपर बनी। समा वर्तमान में जाजपुर के एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रही हैं और वह अपने छठे सेमेस्टर (अंतिम) में हैं।

    समा कहती हैं कि मैं एक इंजीनियर बनना चाहती थी, लेकिन परिस्थितियों ने मुझे स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, इसी बीच टाटा स्टील फाउंडेशन का सहारा मिला और उसकी बदौलत मैं अब अपने सपने को पूरा कर सकती हूं। उन्होंने कहा इंजीनियर बनकर मैं समाज में वापस योगदान देना चाहती हूं।

    यह भी पढ़ें- 

    Odisha B.Ed News: ओडिशा के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 12th के बाद कर सकेंगे B.Ed

    Odisha Vidhan Sabha: ओडिशा विधानसभा में BJP और कांग्रेस विधायकों में हाथापाई, कॉलर खींचने के बाद बढ़ा विवाद