Rourkela Crime: ऑपरेशन नारकोस के तहत पुलिस के हाथ लगा 2 लाख का गांजा, यूपी के तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ओडिशा में आरपीएफ स्पेशल टॉस्क टीम ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत 20 किलो 490 ग्राम गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की बाजार में कीमत 2 लाख 4 हजार 9 सौ रुपया है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा में आरपीएफ स्पेशल टॉस्क टीम ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत 20 किलो 490 ग्राम गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत आसपुर देवसरा थाना के गोदल पट्टी गांव निवासी सतीश शर्मा के रूप में हुई है।
बाजार में 2 लाख से अधिक है कीमत
जब्त गांजे की बाजार में कीमत 2 लाख 4 हजार 9 सौ रुपया है। राउरकेला आरपीएफ ओसी शिव लहरी मीना ने बताया कि स्पेशल टॉस्क टीम के एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल बंटी सिंह, सचिन नागर, गौरव कुमार, वीकेएस यादव, महिला एसआई कुमारी वंजा सुबह 11 बजे संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रही थी।
शौचालय के पास घूम रहा था संदिग्ध
निजी शौचालय के पास एक युवक को प्लास्टिक की बोरी और ऑलिव कलर यूनाइटेड एयर बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूमते पाया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने कबूला कि प्लास्टिक की बोरी में गांजा है।
बोरे और बैग से कुल 20 किलो 490 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख 4 हजार 9 सौ रुपया है। आरपीएफ की ओर से सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बरामद गांजा के साथ आरोपी सतीश शर्मा को राउरकेला आबकारी आबकारी विभाग को सौंप दिया गया।
इस संबंध में राउरकेला आबकारी विभाग ने सतीश शर्मा के खिलाफ भादवि की धारा - 12/23-24,के तहत धारा- 20 (बी) टू (सी) एनडीपीएस एक्ट- 1985 के तहत उसे गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया, जहां उसकी जमानत खारिज होने के कारण उसे जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।