Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के सरकारी छात्रावास में दो नाबालिग छात्राएं गर्भवती, स्वास्थ्य जांच में हुआ खुलासा; मचा हड़कंप

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:04 AM (IST)

    ओडिशा के कंधमाल और मयूरभंज जिलों में स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग के आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भवती पाई गईं। पहला मामला मयूरभंज जिले के एक आवासीय विद्यालय का है जहां कक्षा 8 की छात्रा अचानक बीमार पड़ गई। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां परीक्षण के दौरान वह गर्भवती पाई गई।

    Hero Image
    ओडिशा के सरकारी छात्रावास में दो नाबालिग छात्राएं गर्भवती (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के कंधमाल और मयूरभंज जिलों में स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग के आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भवती पाई गईं। इनमें से एक कक्षा 10वीं और दूसरी कक्षा 8वीं की छात्रा है। यह घटनाएं प्रदेश के आवासीय स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षण के दौरान वह गर्भवती पाई गई

    पहला मामला मयूरभंज जिले के एक आवासीय विद्यालय का है, जहां कक्षा 8 की छात्रा अचानक बीमार पड़ गई। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परीक्षण के दौरान वह गर्भवती पाई गई।

    दूसरी घटना कंधमाल जिले के एक एसटी-एससी आवासीय विद्यालय की है। यहां कक्षा 10वीं की छात्रा के गर्भवती होने का पता तब चला जब छात्रावास की अधीक्षिका ने देखा कि वह कई महीनों से सैनिटरी नैपकिन नहीं मांग रही थी।

    माता-पिता को सूचित कर थाने में शिकायत दर्ज कराई

    संदेह होने पर छात्रा की जांच करवाई गई, जिसमें वह गर्भवती निकली। इसके बाद विद्यालय प्रमुख ने छात्रा के माता-पिता को सूचित कर थाने में शिकायत दर्ज कराई। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाएं केवल कंधमाल और मयूरभंज तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे पहले भी कई नाबालिग छात्राओं के गर्भवती होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।