Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी में शामिल दो भाइयों को पुलिस ने 72 घंटे में दबोचा, तीसरा आरोपी फरार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:39 PM (IST)

    कटक के जगतपुर थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर जेवर चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने चोरी के जेवर और नकदी बरामद की। शिकायतकर्ता शेख नजीम के अनुसार वे परिवार समेत बाहर गए थे तभी चोरी हुई। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई। भुवनेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    घर की ताला तोड़कर जेवर चोरी करने की घटना में दो गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक जगतपुर थाना इलाके में मौजूद एक घर की ताला को तोड़कर सोने की जेवर चोरी कर फरार रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जगतपुर थाना पुलिस दोनों आरोपियों के नाम पर मामला दर्ज करते हुए मंगलवार की अपराह्न को उन्हे कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार होने वाले आरोपी है जगतपुर थाना अंतर्गत पीर बाजार इलाके का महबूब खान (30) उर्फ़ बाकी 30 एवं मुस्ताक खान उर्फ पप्पू (22) । यह दोनों भाई है और इस चोरी की घटना में तीनों भाई शामिल थे । जबकि इनका छोटा भाई मुन्ना खान उर्फ़ मासा (20) फरार है।

    उनके पास से एक सोने की चेन, एक जोड़ी कंगन, एक सोने की अंगूठी और एक हीरे की अंगूठी, एक जोड़ा सोने की कान की बाली, एक जोड़ा चांदी की पायल आदि के साथ-साथ नकद 1500 रुपये जब्त की गई ।

    चोरी को लेकर पीर बाजार इलाके के शेख नजिम की शिकायत के आधार पर पुलिस एक मामला दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू किया था ।मिली जानकारी के अनुसार, शेख नाजिम के परिवार पिछले शनिवार की रात को 10:30 बजे घर पर ताला जड़कर एक रिश्तेदार के घर पद्मपुर इलाके को गए थे।

    जिसका फायदा उठाते हुए यह चोर उनके घर पर ताला तोड़ कर घुसे और सोने की जेवर चोरी कर फरार हो गए थे ।अगले दिन सुबह जब इसके बारे में शेख़ नजीम को पता चला तो, वह घर पर आकर देखा कि , अलमारी की लॉकर से सोने और हीरे की जेवर जेवर गायब था । यहां तक की नकद 2 लाख 10 हज़ार रूपये चोरी हो गई थी ।

    जिसको लेकर वह जगतपुर थाने में शिकायत करने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंचकर साइंटिफिक टीम की मदद से घटने की जांच पड़ताल शुरू किया । बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की गई । जिसमें बापी और पप्पू के बाद में पता चला । महज़ 72 घंटे के अंदर इन दोनों आरोपियों का पता लगाकर जगतपुर थाना पुलिस इन पर शिकंजा कसा है ।यह जानकारी जगतपुर थाना अधिकारी अनिरुद्ध नायक ने गण माध्यम को दिया है ।