Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, आठ बाइक और दो वैन को रौंदा

    By Santosh Kumar PandeyEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 06:23 PM (IST)

    ओडिशा के कोरापुट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर सुनाबेड़ा के पास ब्रेक फेल होने से एक ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो पिकअप व ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही

    जागरण संवाददाता, अनुगुल। शुक्रवार को ओडिशा के कोरापुट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 26 पर सुनाबेड़ा आरटीओ कार्यालय के पास तकरीबन 11 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। ब्रेक फेल होने के बाद एक आइशर ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने सड़क पर खड़े व चल रहे कई वाहनों को टक्कर मार दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेकाबू ट्रक ने दो पिकअप वैन और आठ बाइकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आठों बाइकें पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे की चपेट में आकर सड़क किनारे लगा एक बिजली का खंभा भी टूट गया। 

    पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल

    दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद सड़क पर जमा स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। दुर्घटना के कारण इस मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए वाहनों की आवाजाही सामान्य कराने के प्रयास शुरू कर दिए।

    हादसे में एक पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कोरापुट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर रहकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।