Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: आदिवासी छात्रा को मध्य प्रदेश में बेचकर कराई शादी, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:07 AM (IST)

    जाजपुर जिले में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर मध्य प्रदेश में बेचने और शादी कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार ने कालियापानी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सुकिंदा थाना क्षेत्र की दो बहनों पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता को तीर्थयात्रा के बहाने मध्य प्रदेश ले जाकर एक खरीदार को सौंप दिया जिसने उससे शादी कर ली।

    Hero Image
    आदिवासी नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर मध्य प्रदेश में बेचने और शादी कराने का मामला सामने आया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के कालियापानी इलाके की एक आदिवासी नाबालिग कॉलेज छात्रा को बहला-फुसलाकर मध्य प्रदेश ले जाने और वहां खरीदार द्वारा बेचकर शादी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

    पीड़िता के परिवार ने कालियापानी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में सुकिंदा थाना क्षेत्र के सनसैलो गांव की दो बहनें मुख्य आरोपी हैं, जो फिलहाल पुलिस की निगरानी में हैं।

    जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने एक लड़की को खरीदकर उससे शादी करने की योजना बनाई थी। सनसैलो गांव की दो बहनों ने इस खरीदार से संपर्क किया। दोनों ने पीड़िता को तीर्थयात्रा और दर्शनीय स्थलों की सैर कराने का लालच देकर 27 जुलाई को मध्य प्रदेश ले गए। वहां पहुंचने के बाद पीड़िता को खरीदार को सौंप दिया गया और बाद में उसकी शादी करा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता की मां ने बताया कि घटना के अगले दिन बेटी ने फोन करके बताया था कि वह सुरक्षित है, जिसके बाद परिवार शांत रहा। लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद उन्हें पता चला कि बेटी को पैसों के बदले बेच दिया गया है और उसकी शादी करा दी गई है।

    यह जानकारी मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा की दोस्ती दोनों आरोपी बहनों की छोटी बहन से तब हुई थी, जब वे दोनों कुहिका इलाके के एक हाईस्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थीं।

    गर्मी की छुट्टियों में आरोपी लड़की कई बार पीड़िता के गांव आई और उसे तरह-तरह के प्रलोभन दिए। इसी साल मैट्रिक पास करने के बाद पीड़िता ने सुकिंदा कॉलेज में दाखिला लिया था। परिवार के पास शादी और राखी त्योहार की तस्वीरें और वीडियो हैं, जो पीड़िता ने खुद भेजे हैं।

    इसके साथ ही उन्होंने आरोपी पक्ष से बातचीत और चैटिंग के सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। कलिंगनगर एएसपी सुप्रसन्ना मलिक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।