Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सूखाग्रस्त किसानों के लिए खुल गया खजाना

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अनुमोदन मिलने के बाद उक्त राशि राज्य के सूखा प्रभावित 15 जिलों के जिलाधीशों के पास भेज दी गई है।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 30 Oct 2017 11:25 AM (IST)
Hero Image
सूखाग्रस्त किसानों के लिए खुल गया खजाना

 भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। सूखा प्रभावित इलाकों के किसानों के लिए राज्य सरकार ने बीज, खाद आदि सामग्री की आर्पूित के लिए खजाना खोल दिया है। इसके तहत राज्य सरकार ने 216 करोड़ 22 लाख 80 हजार 107 रुपये की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अनुमोदन मिलने के बाद उक्त राशि राज्य के सूखा प्रभावित 15 जिलों के जिलाधीशों के पास भेज दी गई है। 

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सूखा प्रभावित 15 जिलों के 6015 गांव एवं 11 पौरांचल के 84 वार्ड के किसानों के लिए सरकार ने पिछले 25 अक्टूबर को विशेष पैकेज की घोषणा की थी।

प्रभावित किसानों को 1.25 लाख रुपये का दलहन बीज, 50 हजार रुपये का तिलहन बीज एवं 25 हजार रुपये का सब्जी, मिनी कीट मुफ्त में दिया जाएगा। इसी तरह सर्वाधिक 15 हजार रुपये की छूट पर 5000 पंपिंगसेट देने की भी सरकार ने योजना बनायी है।

33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल नुकसान के लिए जहां पर जल सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, हेक्टेयर पीछे 6800 रुपये एवं जल सिंचाई वाले क्षेत्र में हेक्टेयर पीछे 13,500 रुपये बतौर क्षतिपूर्ति देने की घोषणा सरकार की ओर से की गई है। साथ ही प्रभावित किसानों के कर्ज भुगतान करने की सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: कार चोर गिरोह के सरगना सहित कुल चार लोग गिरफ्तार