Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Politics: मोहन चरण माझी सरकार का जनता से बड़ा वादा, कहा- हम नाम बदलेंगे पर सेवा जारी रहेगी

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 07:02 PM (IST)

    Odisha Politics ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश की योजनाओं पर तेजी से काम शुरू हो गया है। इसी के तहत परिवहन मंत्री ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नवीन सरकार में शुरू की गई एक सेवा को जारी रखने का फैसला लिया है। हालांकि मंत्री का कहना है कि वह इस योजना का नाम बदल सकती है।

    Hero Image
    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Oidsha News: ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार की ओर से शुरू की गई लक्ष्मी बस सेवा भाजपा सरकार में भी जारी रहेगी। हालांकि, चर्चा है कि भाजपा सरकार इस बस सेवा का नाम बदल सकती है।

    लक्ष्मी बस सेवा के बारे में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार में वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने कहा कि लक्ष्मी बस सेवा पर आगे चर्चा चल रही है। हम लोगों को बस सेवा जारी रखने का वादा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम में क्या रखा है: जेना

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर बस सेवा नहीं है, वहां के लोगों को बस सेवा कैसे उपलब्ध कराई जाए, इस पर कदम उठाए जा रहे हैं।

    लोगों को बस सेवा किसी भी नाम से उपलब्ध कराई जाएगी। नाम बदल सकते हैं। नाम में क्या रखा है। मंत्री ने कहा कि सेवा उपलब्ध होनी चाहिए।

    ओएसआरटीसी के कामों की समीक्षा

    वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने ओएसआरटीसी कार्यालय में ओएसआरटीसी के कार्यों की समीक्षा के बाद यह बात कही।

    इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि ओडिशा से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।

    अयोध्या, तिरुपति, महाकालेश्वर, वाराणसी, वृंदावन जैसे तीर्थ स्थलों को ये बसें चलाई जाएंगी। पुरी, भुवनेश्वर, बरहमपुर एवं राउरकेला जैसे प्रमुख जगहों से ये बसें तीर्थ स्थल के लिए चलेंगी।

    रथ यात्रा में हर प्रखंड से पुरी के लिए चलेगी बस

    पहले चरण में 100 बसें खरीदने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है। रथयात्रा में प्रति प्रखंड से पुरी के लिए बस चलाई जाएंगी।

    राज्य में 314 प्रखंड से पुरी के लिए ओएसआरटीसी बस चलाने को लेकर बैठक में निर्णय लिए जाने की जानकारी भी मंत्री ने दी है।

    यह भी पढ़ें

    Jagannath Rath Yatra 2024: रथ निर्माण में लगा ब्रेक, कारीगर सेवकों को नहीं मिल पा रही है लकड़ी

    'मुझे बम से उड़ाना चाहते थे...', ओडिशा CM का बड़ा आरोप, जनसभा में बोले- भगवान जगन्नाथ मेरे साथ