Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: तालाब से मिट्टी निकालने के दौरान दर्दनाक हादसा, पेड़ के नीचे सोए जेसीबी चालक पर चढ़ा ट्रैक्टर

    Updated: Tue, 20 May 2025 03:34 PM (IST)

    ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसे में जेसीबी चालक की मौत हो गई। कतरबगा गांव के महादेव तालाब में मिट्टी निकालते समय एक ट्रैक्टर चालक ने सोते हुए जेसीबी चालक को कुचल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    तालाब खनन के दौरान हुआ हादसा। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर। झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली थाना अंतर्गत कतरबगा गांव के महादेव तालाब से मिट्टी निकालने के क्रम में एक अत्यंत ही दर्दनाक हादसा हो गया।

    एक जेसीबी चालक अपना काम समाप्त करके एक बरगद के पेड़ के नीचे सोया था, कि एक ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया उस पर चढ़ गया तथा उसकी मौत हो गई।

    मृतक जेसीबी चालक की पहचान रेंगाली थाना अंतर्गत पंचगांव पंचायत के रेंगाली गांव के ताराचंद प्रधान के बड़े बेटे 34 वर्षीय अर्जुन प्रधान के रूप में हुई है।

    मिली जानकारी के अनुसार कतरबगा गांव के महावीर तालाब में रविवार रात को जेसीबी तथा ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी खनन का काम शुरू किया गया था।

    जेसीबी चालक अर्जुन प्रधान रात को करीब 2 बजे तालाब के नजदीक स्थित महादेव मंदिर परिसर में एक बरगद के पेड़ के नीचे सो गया था तथा जेसीबी चलाने का काम दूसरे चालक के हवाले कर दिया था।

    सोमवार को सुबह करीब 5 बजे इसी तालाब की मिट्टी खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर संख्या सीजी 13 ए एम 6900 का चालक अपने ट्रैक्टर को पीछे की और ले जा रहा था। इस क्रम में उसका ट्रैक्टर पेड़ के नीचे सोए जेसीबी चालक अर्जुन प्रधान पर चढ़ गया तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे अविलंब झारसुगुड़ा के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर रेंगाली थाने के प्रभारी निरीक्षक समरेंद्र नायक के निर्देश पर सहायक निरीक्षक चित्रसेन देहुरी ने झारसुगुड़ा अस्पताल पहुंचकर अर्जुन के शव को जब्त किया।

    पोस्टमार्टम कराने के उपरांत उसके परिवार के सुपुर्द किया। मृतक का शव उसके गांव पहुंचने पर गांव में शोक की छाया व्याप्त हो गई तथा शाम को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

    थाने में मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर तथा घटनास्थल से जेसीबी को जब्त करने के साथ ही आगे की जांच जारी रहने की जानकारी थाना प्रभारी समरेंद्र नायक ने दी है।