Odisha में ट्रैक्टर ड्राइवर बना आफत, 10 दुर्घटना को दिया अंजाम; 3 थानों की पुलिस को लगना पड़ा पीछे
ओडिशा में एक ट्रैक्टर ड्राइवर लोगों के बीच आफत बन गया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने 20 किमी के दायरे में 10 से अधिक दुर्घटनाओं को अंजाम दिया। इन दुर्घटनाओं के बाद भी ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अपनी ट्रैक्टर को नहीं रोका। उसे रोकने के लिए लोगों के साथ तीन थानों की पुलिस को पीछे लगना पड़ा। फिर जाकर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने एक दो नहीं बल्कि 20 किमी. के अंतराल में 10 से अधिक दुर्घटनाओं को अंजाम दिया। इतनी दुर्घटना करने के बाद भी ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अपनी ट्रैक्टर को नहीं रोका।
ट्रैक्टर ड्राइवर को नियंत्रित करने के लिए केवल लोग ही नहीं, बल्कि तीन थाने की पुलिस को लगना पड़ा। तब जाकर ट्रैक्टर ड्राइवर पकड़ में आया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना ओडिशा के भद्रक जिले के चांदबाली इलाके में घटी है।
गिरफ्तार ड्राइवर का नाम रमाकांत पलाई है और इसका घर बांसड़ा थाना क्षेत्र के पलाई साही गांव में है। रमाकांत रविवार को केन्द्रापड़ा जिले के इन्दुपुर से ट्रैक्टर लेकर चांदबाली जा रहा था। आली के समीप उसने पहली दुर्घटना को अंजाम दिया।
इन थानों की पुलिस ने किया रोकने का प्रयास
आली थाना पुलिस ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, मगर वह नहीं रूका और तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए आगे बढ़ जाने लगा। रास्ते में राजकनिका थाना पुलिस ने रोकने का प्रयास किया मगर ड्राइवर ने ट्रैक्टर को नहीं रोका।
इसके बाद चांदबाली थाना पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह लोहे के बैरिकेड तोड़ते हुए चांदबाली बाजार में घुस गया।
भीड़ की नहीं की परवाह
चांदबाली बाजार में भीड़ थी परन्तु ड्राइवर ने भीड़ का परवाह किए बगैर ट्रैक्टर तेजगति से चलाता रहा। लोगों ने एक पिकवैन रास्ते में आगे खड़ी तब जाकर पिकअप वैन को धक्का मारते हुए ट्रैक्टर रूका। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर रमाकांत की जमकर धुनाई की।
भीड़ से किसी तरह से बचकर रमाकांत एक बस में घुस गया। तब तक घटना स्थल पर तीन थानों की पुलिस चांदबाली, आली एवं राजकनिका थाना की पुलिस पहुंची और बस से निकालकर ड्राइवर रमाकांत को थाना ले आई। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना मिलते ही ट्रैक्टर ड्राइवर ने रास्ते में कुछ कांवड़ियों एवं अन्य कुछ गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। इस तमाम घटनाक्रम में कई लोग घायल हुए हैं और सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा ट्रैक्टर ड्राइवर ने कई जानवरों को भी टक्कर मारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।