Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में 2024 में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की होगी लाइव स्‍ट्रीमिंग, अब नकल करने वालों की खैर नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 01:29 PM (IST)

    ओडिशा में साल 2024 में होने वाली 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का सीधा प्रसारण किया जाएगा। राज्‍य के स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। यह पहली दफा है जब राज्‍य में परीक्षाओं की लाइव स्‍ट्रीमिंग की जाएगी। इसके चलते कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे परीक्षा के दौरान पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    ओडिशा में उच्चतर माध्यमिक 2024के वार्षिक परीक्षा का होगा सीधा प्रसारण

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने 2024 की वार्षिक प्लस टू परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कार्यवाही को लाइवस्ट्रीम करने का निर्णय लिया है। हालांकि, लगभग सभी परीक्षाएं क्लोज सर्किट टेलीविज़न निगरानी में हैं लेकिन सरकार ने परीक्षाओं को लाइव करके सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा की लाइव स्‍ट्रीमिंग से बढ़ेगी पारदर्शिता

    ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) के अध्यक्ष अश्विनी मिश्रा ने कहा कि परीक्षाओं की लाइव फुटेज उसी तरह से खरीदी जा सकेगी जैसे चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाती है।

    लाइवस्ट्रीम राज्य नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारियों को परीक्षा के दौरान किये जाने वाले नकल, तोड़फोड़, कदाचार और कुप्रबंधन के मुद्दे के किसी भी प्रयास से निपटने में सक्षम बनाने के साथ पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    राज्‍य में पहली बार किसी परीक्षा की होगी लाइव स्‍ट्रीमिंग

    यह राज्य में किसी भी परीक्षा की पहली लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसके लिए ओडिशा भर के प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कॉलेज परिसर के भीतर सटीक और सुविधाजनक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

    मिश्रा ने स्पष्ट किया कि लॉजिस्टिक्स, इंटरनेट कनेक्टिविटी और जोखिम मूल्यांकन के आधार पर चयनित परीक्षा केंद्रों पर लाइवस्ट्रीम लिया जाएगा। सीएचएसई अध्यक्ष ने बताया कि उस प्रकार के परीक्षा केंद्र जहां दस्ते कम सूचना पर नहीं पहुंच सकते, उन्हें लाइवस्ट्रीमिंग के लिए विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

    सीएचएसई परीक्षा नियंत्रक ने राज्य के कॉलेज प्राचार्यों को हाल ही में एक नोटिस में कहा है कि 2024 की वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए, सीएचएसई से संबद्ध सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम, केंद्र अधीक्षक कार्यालय, परीक्षा हॉल और सभी प्रयोगशालाओं की कार्यवाही को रिकॉर्ड करना अनिवार्य है।

    यह भी पढ़ें: विश्व एड्स दिवस: ओडिशा में HIV पॉजिटिव मामले में गंजाम शीर्ष पर, 1988 से अब तक राज्य में पाए गए कुल 60,886 मरीज

    यह भी पढ़ें: ट्रक और बस रोककर पुलिस ड्राइवर के चेहरे पर मार रही पानी के छींटे, सड़क हादसों को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान