Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: भुवनेश्वर से भद्रक के बीच चलायी जाएगी मेमु ट्रेन, इस रूट पर बंद रहेगा ट्रेनों का आगमन

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 12:11 PM (IST)

    Indian Railwayआगामी 7 अप्रैल से भुवनेश्वर व भद्रक के बीच मेमु ट्रेन चलाने के लिए पूर्वतट (East Coast Railway) रेलवे ने निर्णय लिया है। जबकि भुवनेश्वर एवं कोरापुट से यातायात करने वाली ट्रेनों का आगमन दोनों तरफ से बंद रहेगा।

    Hero Image
    मेमु ट्रेन चलाने के लिए पूर्वतट रेलवे ने लिया निर्णय

     भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। भुवनेश्वर व भद्रक के बीच आगामी 7 अप्रैल से मेमु ट्रेन चलाने के लिए पूर्वतट रेलवे ने निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 7 अप्रैल प्रत्येक दिन भुवनेश्वर से शाम 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और रात 9 बजकर 15 मिनट पर भद्रक पहुंचेगी। उसी तरह से भद्रक से 8 अप्रैल से सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर खुलेगी और सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगी। यह ट्रेन वाणीविहार, मंचेश्वर, पटिया, भुवनेश्वर न्यू, बारंग, गोपालपुर, बैरी, धानमंडल, हरिदासपुर, नयागड़ मधुपुर, जेनापुर, ब्राह्मणी, जखपुर, केन्दुझर रोड, बैतरणी रोड, मंजुरी रोड, केन्दुआपड़ा, कपिला रोड, बौद्धपुर में रूकेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पूर्वतट रेलवे के द्वारा भुवनेश्वर एवं केन्दुझरगड़, पुरी, अनुगुल के बीच मेमु ट्रेन चलाने के लिए घोषणा की गई थी। इसके साथ ही हातिया एवं पुरी, सम्बलपुर व पुरी पारादीप तथा पुरी के बीच विशेष ट्रेन चलाने के लिए पूर्वतट रेलवे के अधिकारियों ने घोषणा की थी। उसी तरह से भुवनेश्वर-कोरापुट-भुवनेश्वर भाया सम्बलपुर ट्रेन चलाने को 19 अप्रैल से अगले आदेश तक बंद करने के लिए पूर्वतट रेवे ने निर्णय लिया है। भुवनेश्वर एवं कोरापुट से यातायात करने वाली ट्रेनों का आगमन दोनों तरफ से बंद रहेगा।

    मेमु ट्रेन भुवनेश्वर-केन्दुझरगड़-भुवनेश्वर तथा पुरी-अनुगुल-पुरी के बीच भी चलेगी जबकि  पुरी-हाटिया, पुरी-सम्बलपुर एवं पुरी पारादीप के बीच खस ट्रेन काआवागमन शुरू होगा। 30 मार्च से भुवनेश्वर-केन्दुझरगड़ अपराह्न 4 बजकर 35 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और ट्रेन रात 9 बजकर 35 मिनट पर केन्दुझरगड़ पहुंचेगी। केन्दुझरगड़-भुवनेश्वर मेमु सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर केन्दुझरगड़ से रवाना होगी और पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंच जाएगी। पुरी-अनुगुल मेमु 5 अप्रैल से अपराह्न 4 बजकर 45 बजे पुरी से निकलेगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी जबकि अनुगुल-पुरी मेमु सुबह 5 बजे अनुगुल से निकल पूर्वाह्न 10 बजकर 20 मिनट पर पुरी पहुंच जाएगी। 

    1 अप्रैल से  पुरी-हाटिया-पुरी ट्रेन  पुरी से रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर हाटिया पहुंचाएगी। 2 अप्रैल को हाटिया-पुरी ट्रेन अपराह्न 4 बजे हाटिया से निकलकर अगले दिन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर पुरी पहुंच जाएगी। 3 अप्रैल को सम्बलपुर-पुरी-सम्बलपुर विशेष ट्रेन सुबह 6 बजे सम्बलपुर से निकलेगी और अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। इसके बाद अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर पुरी से रवाना होगी और  रात 10 बजकर 10 मिनट पर सम्बलपुर पहुंचा देगी।