बारिश के चलते बदहाल हुए एससीबी मेडिकल और आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल की हालात

Heavy Rain in Odisha रेडिएशन ऑंकोलॉजी विभाग में 2 फुट ऊंचाई तक हुआ जल जमाव बरामदे का सिलिंग पंखा गिरा मरीज के रिश्तेदारों ने जतायी नाराजगी। विभिन्न इलाकों से आने वाले 60 से अधिक मरीजों का इलाज नहीं हो सका।