Odisha: पूरी जगन्नाथ मंदिर में चूहों का आतंक, श्रीअंग को पहुंचा रहे हैं नुकसान; एएसआई की टीम करेगी निरीक्षण
ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंंदिर में चूहे भगवान के श्रीअंग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसे लेकर एएसआई और तकनीकी टीम गुरुवार को चूहों से पैदा हुए खतरे और श्रीअंग को पहुंचे नुकसान के बारे में जांच करने मंदिर पहुंचेगी। चूहों से पैदा हुए खतरों के अलावा एएसआई की टीम सिंहद्वार में लगाई जा रही चांदी के परत के काम का भी निरीक्षण करेगी

जागरण संवाददाता, पुरी: पुरी जगन्नाथ मंंदिर में इन दिनों चूहों का आतंक फैला है। जगन्नाथ मंदिर के चूहे अब श्रीअंग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। भगवान जगन्नाथ इन दिनों अपनी मौसी के घर गए हैं, ऐसे में अब एएसआई और तकनीकी टीम गुरुवार को चूहों से पैदा हुए खतरे और श्रीअंग को पहुंचे नुकसान की जांच करने मंदिर पहुंचेगी।
एएसआई एवं तकनीकी टीम चूहों से पैदा हुए खतरों के साथ ही जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार में लगाई जा रही चांदी के परत के काम का भी निरीक्षण करेगी। सिंहद्वार में लगी पीतल की परत को खोलकर, उसके स्थान पर अब चांदी की परत लगायी जाएगी। इसके लिए सिंहद्वार में बुधवार को अस्थाई फ्रेम लगा दिया गया है।
सिंहद्वार में चांदी की परत लगाने के लिए मुम्बई के दाता ने चांदी दान की थी। उसी चांदी से उत्कलीय ढांचे में सुन्दर कलाकृति में चांदी की परत प्रस्तुत की गई है। उसी रह से बर्मा से आयी सागौन की लकड़ी से एक नया दरवाजा तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के चलते महाप्रभु जगन्नाथ जी अपने भाई बहन के साथ मौसी के घर गए हैं। ऐसे में इस समय रत्न सिंहासन से लेकर मंदिर परिसर तक भक्तों की भीड़ नहीं होती है, जिससे उक्त कार्य करने में आसानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।