Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियार के साथ संदिग्ध ‘बांग्लादेशी’ को ग्रामीणों ने पकड़ा, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:36 PM (IST)

    केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर ब्लॉक में गुप्ती घाट के पास ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा जिससे इलाके में तनाव फैल गया। युवक के बैग से एक बंदूक बरामद हुई है जिससे लोग हैरान हैं। युवक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन उसे बंगाली भाषा बोलते सुना गया। लोगों को शक है कि वह बांग्लादेशी हो सकता है।

    Hero Image
    संदिग्ध ‘बांग्लादेशी’ को ग्रामीणों ने पकड़ा(फोटो सोर्स इंटरनेट मीडिया)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केन्‍द्रापड़ा जिले के राजनगर ब्लॉक स्थित गुप्ती घाट के पास शनिवार को एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

    सूत्रों के अनुसार, युवक को गांव वालों ने तब पकड़ा जब वह इलाके में संदिग्ध हालात में घूमता पाया गया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक बंदूक बरामद हुई, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की पहचान और उसके रहने का स्थान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसे बंगाली भाषा बोलते सुना गया, जिससे उसके मूल और इरादों को लेकर संदेह और गहरा गया है।

    लोगों को शक है कि वह बांग्लादेशी हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और यह जांच की जा रही है कि युवक के पास हथियार कहां से आया और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।