हथियार के साथ संदिग्ध ‘बांग्लादेशी’ को ग्रामीणों ने पकड़ा, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर ब्लॉक में गुप्ती घाट के पास ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा जिससे इलाके में तनाव फैल गया। युवक के बैग से एक बंदूक बरामद हुई है जिससे लोग हैरान हैं। युवक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन उसे बंगाली भाषा बोलते सुना गया। लोगों को शक है कि वह बांग्लादेशी हो सकता है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केन्द्रापड़ा जिले के राजनगर ब्लॉक स्थित गुप्ती घाट के पास शनिवार को एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।
सूत्रों के अनुसार, युवक को गांव वालों ने तब पकड़ा जब वह इलाके में संदिग्ध हालात में घूमता पाया गया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक बंदूक बरामद हुई, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
युवक की पहचान और उसके रहने का स्थान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसे बंगाली भाषा बोलते सुना गया, जिससे उसके मूल और इरादों को लेकर संदेह और गहरा गया है।
लोगों को शक है कि वह बांग्लादेशी हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और यह जांच की जा रही है कि युवक के पास हथियार कहां से आया और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।