Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, किए गए निलंबित

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:58 AM (IST)

    ओडिशा के बलांगीर जिले में एक शिक्षिका ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। शिक्षिका के अनुसार प्रधानाध्यापक लंबे समय से उनसे प्रेम निवेदन कर रहे थे और इनकार करने पर परेशान कर रहे थे। शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद विभाग ने जांच के लिए एक समिति गठित की है। आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून होने के बावजूद कामकाजी महिलाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना कम होने के बदले बढ़ती जा रही है।

    बलांगीर जिले के खपराखोल ब्लॉक के टंकपानी इलाके में काम करने वाली एक शिक्षिका ऐसी ही एक घटना का शिकार हुई है।

    जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिक्षिका ने दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक के खिलाफ खपराखोल खंड शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। विभाग ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन करते हुए उन्हें मौके पर भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक तनाव में है पीड़ित टीचर

    हालांकि, इतनी संवेधनशील घटना को गम्भीरता से ना लेने के कारण पीड़िता शिक्षिका मानसिक तनाव में बताई जा रही है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के बाहर की एक महिला टंकपानी क्लस्टर क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम कर रही है। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभारी युगल बाग उनके साथ लम्बे समय से दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

    बीईओ कार्यलय में दर्ज कराई शिकायत

    वह इस संदर्भ में बीईओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षिका ने कहा है कि उक्त प्रधान शिक्षक उनके साथ प्रेम निवेदन कर रहे थे, जिसपर राजी नहीं होने से बार-बार परेशान कर रहे थे। इस संदर्भ में हमने 21 जुलाई, 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है।

    शिकायत मिलने पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से टंकपानी क्लस्टर सीआरसीसी सुनील कुमार नंद को मंगलवार, 22 जुलाई से स्कूल जाकर स्थिति पर नजर रखने का का निर्देश दिया गया था।

    इसके बाद खपराखोल प्रखंड के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी रुद्र देव षडंगी, खपराखोल हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक इस्माइल सुना, शिक्षिका यशवंती शबर एवं पुष्पांजलि पात्र को जांच के लिए 23 जुलाई, 2025 को स्कूल पहुंचे थे और छानबीन कर वापस लौट गए हैं। हालांकि, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    पीड़िता शिक्षिका से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकारी प्रधान शिक्षक मुझे परेशान करने के साथ मेरे साथ बदसलूकी कर रहे हैं।

    बलांगीर जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नाग ने कहा कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, खपराखोल बीईओ के प्रभारी अभिनव मिश्रा से संपर्क नहीं हो सका है।