Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदरगढ़ के तमना नाले में बनेगा 6.14 करोड़ का चैक डैम और पुल, लोगों में खुशी की लहर

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 03:35 PM (IST)

    सुंदरगढ़ जिले के तालडीह पंचायत में तमना नाले पर 6.14 करोड़ की लागत से चेक डैम और पुल का निर्माण शुरू हो गया है। बारिश में संपर्क टूटने की समस्या से निजात मिलेगी। तालडीह पंचायत के एक दर्जन गांवों को इससे लाभ होगा। ग्रामीणों की मांग पर जिलापाल ने लघु सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह परियोजना शुरू हुई।

    Hero Image

    पुल निर्माण का कार्य शुरू। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। सुंदरगढ़ जिले के टांगरपाली ब्लॉक के तालडीह पंचायत में कुनकजुरा गांव में तमना नाले पर लघु सिंचाई विभाग की ओर से 6.14 करोड़ की लागत पर चैक डैम के साथ पुल निर्माण का काम शुरु किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालडीह गांव के पास तमना नाले में पुल नहीं है। इससे बारिश के दिनों में लोगाें का संपर्क टूट जाता है। लंबे समय से लोग पुल व चैकडैम निर्माण की मांग कर रहे थे। इसका शिलान्यास होने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर काम भी शुरु किया जायेगा। इसके निर्माण से तालडीह पंचायत के एक दर्जन गांव के लोगों काे लाभ मिलेगा।

    तमना नाला का पानी कनकजुरा गांव के पास से हाेकर बहता है। तलसाडीह तक पक्की सड़क नाले के पास से होकर कपाटांगर होकर किंजिरकेला गुंडियाडीह को जोड़ती है। गर्मी के दिनाें में नाले में पानी नहीं होने के कारण लोग टांगरपाली ब्लाक तक आसानी से पहुंच जाते हैं पर बारिश होने पर नाले में पानी भर जाता है एवं इसमें आठ से 10 फीट तक पानी रहता है।

    तीन महीने तक इस रास्ते से होकर लोगों का आना जाना बंद रहता है। तमना नाला से रोहिदासपाड़ा से होकर गौड़पाड़ा के लोगों को आना जाना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए यहां बांध के साथ ब्रिज निर्माण की मांग लंबे समय से चल रही है। चेक डैम व पुल निर्माण को लेकर जिलापाल के द्वारा लघु सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया था।

    जिलापाल को पत्र लिखने के बाद सर्वे का काम हुआ एवं इसके लिए डीपीआर भी तैयार किया गया। इसके निर्माण पर 6.14 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।

    ग्रामीणों की ओर से पहले पुल निर्माण की मांग की जा रही थी लेकिन सुविधा को देखते हुए पहले बांध बनाया जायेगा फिर पुल का निर्माण होगा।