Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालचेर खाद कारखाने का पुन: संचालन विलंबित होगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 04:39 PM (IST)

    कोरोना संकट के कारण ओडिशा के अनुगुल जिला अंतर्गत तालचेर के प्रस्तावित रासायनिक खाद कारखाने ने पुननिर्माण की प्रक्रिया विलंबित हो सकती है।

    Hero Image
    तालचेर खाद कारखाने का पुन: संचालन विलंबित होगा

    जासं, भुवनेश्वर : कोरोना संकट के कारण ओडिशा के अनुगुल जिला अंतर्गत तालचेर के प्रस्तावित रासायनिक खाद कारखाने ने पुन:निर्माण की प्रक्रिया विलंबित हो सकती है। सात हजार नौ सौ करोड़ रुपये के खर्च से तालचेर रासायनिक खाद कारखाने का पुनरुद्धार किया जाना है। इसके लिए चीन की कंपनी को ठेका दिया गया था। अब इसे लेकर संसद में मुद्दा उठाया गया जिसपर सरकार की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि कोरोना संकट के कारण यह प्रकल्प विलंबित हो सकता है। संसदीय स्टैंडिग कमेटी ने देश में रासायनिक खाद कारखानों के पुनरुद्धार के मामले पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। इस सिलसिले में ओडिशा के तालचेर खाद कारखाने पर भी तथ्य मांगे गए हैं। सरकार ने पहले घोषणा कि थी कि सितंबर-2023 से तालचेर खाद कारखाने को पुन: चालू कर दिया जाएगा। मगर कोविड-19 की स्थिति के चलते पुन: निर्माण की प्रक्रिया बाधित हुई है। बाघिन सुंदरी की होगी विदाई, फेल हुआ व्याध्र मिशन : ओडिशा में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट टाईगर के तहत मध्य प्रदेश से लाई गई बाघिन सुंदरी को वापस मध्य प्रदेश के कान्हा भेजा जाएगा। सातकोशिया वनखंड के राईगुड़ा जंगल में बाघिन सुंदरी को एक एनक्लोजर में बंद कर दिया गया था। बाघिन सुदंरी ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद उसे ट्रांकुलाईज कर पकड़ लिया गया था। बाघिन सुंदरी के हिंसक व्यवहार को देखकर इलाके के लोगों में काफी गुस्सा था। इसे लेकर रास्ता रोको आंदोलन भी चलाया गया था। सुंदरी को वापस ले जाने के लिए एक सात सदस्यीय दल सातकोशिया पहुंचा है। अनुगुल आंचलिक वन खंड के मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) प्रदीप राज की अगुवाई में इस दल को राईगुड़ा जंगल ले जाया गया जहां बाघिन के स्वास्थ्य सहित अन्य गतिविधि का मुआयना किया गया। अनुगुल आरसीसीएफ राज के अनुसार, बाघिन को कान्हा जंगल भेजने का उत्तरदायित्व हमारा भी है। अत: हमारी एक टीम भी मध्यप्रदेश से आई टीम के साथ कान्हा जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें