Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sundargarh News: अस्पताल की छत से फिसलकर आधे घंटे तक लटका रहा मरीज, प्रशासन की लापरवाही से गई जान

    सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक दुखद घटना घटी जहां एक मिर्गी से पीड़ित युवक अनिल सोरेंग अस्पताल की छत से गिरकर मर गया। उसे घर जाना था लेकिन वह खिड़की से छत पर भाग गया और संतुलन बिगड़ने से गिर गया। वह आधे घंटे तक लटका रहा और मदद के लिए चिल्लाता रहा पर किसी ने उसे नहीं बचाया।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज के छत से गिरा मरीज

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की छत से गिरने पर मंगलवार की सुबह एक युवा मरीज की मौत हो गई। छत से गिरने से पहले वह आधे घंटे तक छत पर लटका रहा, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। आखिरकार उसका हाथ फिसल गया और वह युवा मरीज नीचे गिरकर मर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता की ऐसी ही एक दुखद घटना घटी। युवक की पहचान अनिल सोरेंग के रूप में हुई है और वह सदर थाना अंतर्गत डायनीडीही गांव का रहने वाला था।

    मृतक की मां एलिजाबेथ सोरेंग ने कहा कि मिर्गी की शिकायत के बाद बेटे को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज वह अस्पताल से घर जाने वाला था, लेकिन सुबह अनिल उससे कहने लगा, "घर जाएंगे घर जाएंगे कह रही है, लेकिन मुझे घर क्यों नहीं ले जा रही है।"

    यह कहते हुए अनिल बिस्तर से उठा और खिड़की खोलकर छत पर भाग गया। जब तक वह अनिल के पीछे जाती बेटे का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से गिर गया। गनीमत रही कि अनिल सीधे नीचे नहीं गिरा, बल्कि गिरते समय अनिल ने छत के किनारे को पकड़ लिया तथा आधे घंटे तक लटका रहा, मदद के लिए चिल्लाता रहा।

    एलिजाबेथ अकेली थी और उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। दूसरी ओर, कुछ लोग देख रहे थे। लेकिन अस्पताल का कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं आया। समय था, वे उसे बचा सकते थे, लेकिन किसी ने कोशिश तक नहीं की।

    आखिरकार, उसका हाथ फिसल गया और वह सीधा नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। अस्पताल अधिकारियों ने अभी तक घटना को लेकर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है।