Soumyashree Suicide Case: सौम्याश्री की जांच समिति को लिखी चिट्ठी आई सामने, कई गहरे राज खुले
भुवनेश्वर के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री बिसी ने विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आंतरिक जांच समिति को पत्र लिखा था। सौम्याश्री ने साहू पर दुर्व्यवहार और शारीरिक संबंध बनाने के दबाव का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी थी। सौम्याश्री ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। दैनिक जागरण के हाथ वह पत्र लगा है, जो छात्रा सौम्याश्री बिसी ने एक जुलाई को फकीर मोहन कॉलेज की आंतरिक जांच समिति को लिखा था। सौम्याश्री द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र से स्पष्ट है कि विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू द्वारा सौम्याश्री को बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
इस संबंध में छात्रा ने आंतरिक शिकायत समिति को पत्र लिखकर समीर कुमार साहू के खिलाफ जांच और कार्रवाई के लिए अनुशासन समिति गठित करने की मांग की है।
पत्र में लिखा है कि मैं सौम्याश्री बिसी आपके कॉलेज की छात्रा हूं। बीएड विभाग के सहायक प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू मुझे परेशान करने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके साथ ही वह मुझे कक्षा में रोककर रखने और छह साल तक टालने की धमकी देकर मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। वह मेरी निजी बातें अपने परिवार को बता रहे हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे, जिससे मैंने इनकार कर दिया। वह मेरे साथ लगातार इसी तरह का दुर्व्यवहार करता रहा है, जिसके कारण मैंने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
अगर कॉलेज इस घटना की जांच नहीं करता है, तो मैं फिर से आत्महत्या कर लूंगी और इसके लिए एचओडी समीर साहू और कॉलेज प्रबंधन ज़िम्मेदार होगा। यह पत्र सौम्याश्री ने आंतरिक शिकायत समिति को 1 जुलाई को दिया था, जिसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई और अंततः लाचार होकर उसने आत्महत्या कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।