Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: इस दिन मिलेगा ओडिशा के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक सर्टिफिकेट, बोर्ड ने तेज की तैयारी

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 04:58 PM (IST)

    Odisha Board ओडिशा के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक का सर्टिफिकेट नौ जुलाई से बांटा जाएगा। छात्र-छात्राओं को ओरिजिनल सर्टिफिकेट 9 जुलाई को दिया जाएगा। यदि सर्टिफिकेट बच भी जाता है तो अगले दिन आवंटन किया जा सकेगा। वहीं सर्टिफिकेट में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान शिक्षक को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 12 जुलाई से 22 जुलाई के अंदर उसे संशोधन किया जाएगा।

    Hero Image
    9 जुलाई को दिया जाएगा मैट्रिक सर्टिफिकेट। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, कटक। मैट्रिक परीक्षा घोषित के दिन माध्यमिक शिक्षा परिषद डिजिटल मैट्रिक सर्टिफिकेट प्रदान कर एक नई परंपरा शुरू किया है। आगामी 9 जुलाई को एक ही दिन राज्य के तमाम छात्र-छात्राओं को मैट्रिक, मध्यमा और राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षा का ओरिजिनल पास सर्टिफिकेट देने के लिए बोर्ड की ओर से निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड द्वारा संचालित वर्ष 2024 मैट्रिक, मध्यमा और (स्टेट ओपन स्कूल) राज्य मुक्त विद्यालय सर्टिफिकेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ओरिजिनल पास सर्टिफिकेट 9 जुलाई को प्रदान किया जाएगा। विद्यालय के प्रधान शिक्षक या मुख्य 9 जुलाई को एक ही दिन छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट आवंटन करेंगे।

    12 से 22 जुलाई के अंदर किया जाएगा संशोधन

    अगर कुछ सर्टिफिकेट बच जाता है तो उसे अगले दिन यानी 10 जुलाई को आवंटन किया सकेगा। यह निर्देश बोर्ड की ओर से दिया गया है। अगर किसी सर्टिफिकेट में किसी भी तरह की गड़बड़ी देखा गया तो विद्यालय के मुख्य या प्रधान शिक्षक को वह सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

    स्कूल के प्रधान शिक्षक उस सर्टिफिकेट को लेकर कटक बोर्ड कार्यालय में दाखिल करेंगे। 12 जुलाई से 22 जुलाई के अंदर उसे संशोधन किया जाएगा। इसके लिए स्कूल के अधिकारी बोर्ड कार्यालय में आवश्यक रकम जमा करने के लिए निर्देश दिया गया है, लेकिन इस तारीख के बाद किसी भी सर्टिफिकेट को संशोधन नहीं किए जाने की बात बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है।

    ये भी पढ़ें- 

    Odisha Sharab Bandi: अब ओडिशा में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी की तैयारी, मंत्री नित्यानंद ने दिए संकेत

    जाम छलकाने वालों के लिए बुरी खबर! बिहार के बाद अब इस राज्य में शराबबंदी की तैयारी, हलचल तेज

    comedy show banner
    comedy show banner