ओडिशा में छात्र संसद चुनाव में देरी, कांग्रेस की चेतावनी- 6 दिन में घोषणा न हुई तो कैंपस में उग्र प्रदर्शन
भुवनेश्वर में छात्र संसद चुनाव को लेकर राज्य सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है जिससे छात्र समुदाय में असंतोष बढ़ रहा है। युवा और छात्र कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि छह दिन में चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर चुनाव रोकने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। छात्र संसद चुनाव को लेकर राज्य सरकार का कोई रुझान दिखाई नहीं दे रहा है। चुनाव होंगे या नहीं इस पर अब तक स्पष्टता नहीं है। इस मुद्दे को लेकर छात्र समाज में असंतोष उबाल मारने लगा है।
युवा और छात्र कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर अगले छह दिन के भीतर छात्र संसद चुनाव की घोषणा नहीं हुई, तो प्रदेश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान के कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
छात्र संसद चुनाव लोकतंत्र की पाठशाला
कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता अजय महापात्र ने कहा कि छात्र संसद चुनाव लोकतंत्र की पाठशाला हैं। खेद का विषय है कि सरकार वर्षों से इस पर रोक लगाए हुए है।
छात्र नेता मनोज बिश्वाल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेडी शासनकाल में भाजपा चुनाव न होने पर बार-बार आलोचना करती थी, मगर अब सत्ता में आने के बाद भाजपा चुप क्यों है?
जो बात शिक्षा मंत्री को कहनी चाहिए, वह कानून मंत्री कह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चुनाव कराने का वादा किया था, लेकिन अब यह महज़ खोखला साबित हो रहा है।
आत्मदाह कांड में एबीवीपी नेता की गिरफ्तारी
उन्होंने आरोप लगाया कि सौम्याश्री आत्मदाह कांड में एबीवीपी नेता की गिरफ्तारी के बाद छात्र समाज में भाजपा की छवि धूमिल हुई है। इसी वजह से सरकार को चुनाव में हार का डर सता रहा है और वह इससे बचने की कोशिश कर रही है।
छात्र कांग्रेस ने ऐलान किया कि अगर चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो प्रदेशभर के कैंपस में हस्ताक्षर अभियान, विरोध-प्रदर्शन और कुलपतियों के साथ वार्ता जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
छात्र नेता विश्वभूषण दास और आशीष महांति ने कहा कि भाजपा भी अब बीजेडी की राह पर चलते हुए चुनाव रोकने की साजिश कर रही है। छह दिन बाद त्योहारों की छुट्टी शुरू हो जाएगी, लेकिन शिक्षा मंत्री अब तक सामने नहीं आए हैं।
इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत पात्र, संदीप राउतराय, सागर पटनायक और विभूति महापात्र मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।