Naba Das हत्याकांड के आरोपी गोपाल दास को पागल साबित करने के चक्कर में राज्य सरकार हो रही पागल: नरसिंह मिश्रा

Naba Das Maurder ओडिशा में कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने पूर्व मंत्री नब किशोर दास की हत्या के आरोपी गोपाल दास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गोपाल को पागल साबित करने के लिए राज्य सरकार पागल हो गई है।