Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जूनागढ़ व जगदलपुर तक भुवनेश्वर से दो स्वतंत्र ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2019 09:58 PM (IST)

    भुवनेश्वर से जूनागढ़ एवं भुवनेश्वर से जगदलपुर तक ट्रेनें चलाने की मांग को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी दे दी है।

    जूनागढ़ व जगदलपुर तक भुवनेश्वर से दो स्वतंत्र ट्रेनें

    संसू, भुवनेश्वर : भुवनेश्वर से जूनागढ़ एवं भुवनेश्वर से जगदलपुर तक ट्रेनें चलाने की मांग को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आम जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद देते हुए इस व्यवस्था को रेल यात्रियों की सुविधा में अहम कदम बताया है। रेल मंत्री की ओर से प्रधान को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि ट्रेन नंबर 18437/18438 भुवनेश्वर-जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस भुवनेश्वर से जूनागढ़ के बीच एवं 18447/18448 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराकुद एक्सप्रेस भुवनेश्वर से जगदलपुर के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। विगत 18 जुलाई को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर भुवनेश्वर से जूनागढ़ एवं जगदलपुर तक 2 अलग ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। इन ट्रेनों को लेकर कालाहंडी जिले के भवानीपटना एवं जूनागढ़ इलाके के लोग लंबे अर्से से मांग करते आ रहे हैं। वर्तमान में भुवनेश्वर से जाने वाली ट्रेन की 10 बोगियां रायगड़ा स्टेशन पर अलग होकर जूनागढ़ को जाती है तथा शेष 21 बोगियां जगदलपुर जाती है। वापसी में जगदलपुर एवं जूनागढ़ से आने वाली भिन्न भिन्न ट्रेनें रायगड़ा स्टेशन पर एक ही इंजन से जोड़कर भुवनेश्वर को रवाना होती है। इस व्यवस्था से कालाहांडी के रेल यात्रियों को जानकारी के अभाव में अनेक बार सही बोगी में चढ़ने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। अब इस प्रस्ताव के स्वीकार होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें