Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonpur Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, 15 साइकिलों के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार

    By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 12:05 AM (IST)

    Sambalpur सोनपुर जिले के विभिन्न स्थानों से साइकिलों की चोरी कर बऊद जिले में ले जाकर बेचने वाले एक शातिर चोर की गिरफ्तारी हुई है। सोनपुर जिला पुलिस ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

    संबलपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा में पड़ोसी सोनपुर जिले के विभिन्न स्थानों से साइकिलों की चोरी कर बऊद जिले में ले जाकर बेचने वाले एक शातिर चोर की गिरफ्तारी हुई है।

    सोनपुर जिला पुलिस ने मंगलवार के दिन गिरफ्तार करने समेत उसके निशानदेही पर चोरी की 15 साइकिलों को जब्त किया है।

    गिरफ्तार आरोपी का नाम विनायक नायक और उसे बऊद जिले के मनमुंडा थाना अंतर्गत डफला गांव का बताया गया है।

    क्या है पूरा मामला

    इस चोरी की घटना को लेकर मंगलवार के दिन सोनपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक अमरेश पंडा ने बताया कि 23 मार्च के दिन, सोनपुर टाऊन थाना अंतर्गत महाराणा पाड़ा स्थित एक कोचिंग सेंटर के सामने से सोनपुर टाऊन थाना अंतर्गत न्यू मालीपाड़ा निवासी रमेश चौहान की बेटी की एक लेडी साइकिल चोरी हो गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान गांव से आरोपी गिरफ्तार

    इसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी और इसी सिलसिले में बऊद जिला मनमुंडा थाना अंतर्गत डफला गांव के विनायक नायक को गिरफ्तार किया गया।

    पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि विनायक सोनपुर आकर नए और कीमती साइकिल की चोरी कर वापस बऊद फरार हो जाता था और वहां चोरी के साइकिल को एक से दो हजार रुपए में बेच देता था।

    कई लोगों को बेची गई साइकिल

    उसने सोनपुर से चोरी की गई साइकिल बऊद जिला के मनमुंडा थाना अंतर्गत डफला और सिमिलीकंटा समेत कंटामाल थाना अंतर्गत पडियाबाहाली गांव के कई लोगों को बेची थीं।

    आरोपित विनायक की निशानदेही के बाद पुलिस ने चोरी की साइकिलों को उनके खरीददारों के पास से जब्त कर लिया है।