Odisha News: ओडिशा पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, 8 महत्वपूर्ण समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम अपनी दो दिवसीय दौरे पर आज ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम का भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सिंगापुर के राष्ट्रपति ओडिशा यात्रा के दौरान आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे हैं। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उनका स्वागत किया।
सिंगापुर के राष्ट्रपति ओडिशा सरकार एवं सिंगापुर के साथ वर्ष 2047 में विकसित भारत के लिए समृद्ध ओडिशा 2036 लक्ष्य के साथ आठ करारनामों पर हस्ताक्षर करने वाले हैं।
इन आठ करारनामों पर होगा हस्ताक्षर
- कौशल विकास एवं तकनीकी ज्ञान कौशल शिक्षा विभाग के लिए ओडिशा सरकार एवं आइटीई एजुकेशन सर्विसेस सिंगापुर के बीच समझौता
- अक्षय शक्ति ज्ञान कौशल के संदर्भ में अनुसंधान के लिए शक्ति विभाग ओडिशा सरकार भुवनेश्वर एवं नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर के बीच समझौता
- औद्योगिक पार्क के लिए इडको एवं सेम्बकर्प सिंगापुर के बीच समझौता
- नया महानगर विकास के लिए बीडीए एवं सूरवन जुरोंग सिंगापुर के बीच समझौता
- सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कौशल विकास के लिए कौशल विकास तथा तकनीकी ज्ञान कौशल शिक्षा विभाग ओडिशा सरकार तथा आइटीई एजुकेशनल सर्विसेस सिंगापुर के बीच समझौता
- ग्रीन हाईड्रोनज कॉरिडोर के लिए इपकल एवं सेम्बकर्प सिंगापुर के बीच समझौता
- केमिकल्स एवं पेट्रोलियम केमिकल्स निवेश के लिए इडको एवं सुरवन जुरोंग सिंगापुर के बीच समझौता
- ओडिशा की आर्थिक प्रयुक्तिगत प्रबंधन के सुद्रीकरण के लिए वैद्युतिकी अणविज्ञान तथा सूचना एवं प्रयुक्ति विद्या विभाग ओडिशा सरकार तथा जीएफटीएन सिंगापुर के बीच समझौता
सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद
सिंगापुर के राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए राजधानी भुवनेश्वर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 150 अधिकारी, 40 प्लाटून पुलिस फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था में नियोजित किया गया है। इसके साथ ही सिंगापुर के राष्ट्रपति आवागमन वाले मार्ग पर दो दिनों के लिए ट्रॉफिक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।