जगन्नाथ मंदिर में मोबाइल फोन पर सख्त पाबंदी, पुलिस-अधिकारी और सेवकों के लिए भी लागू होगा नियम
ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर में अब अधिकारियों पुलिसकर्मियों और सेवकों के लिए भी मोबाइल फोन पर रोक लगने जा रही है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। मंदिर परिसर में अब कोई भी खुलेआम मोबाइल नहीं चला पाएगा। आपात स्थिति में मोबाइल के इस्तेमाल के लिए एक निर्धारित स्थान तय किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। 12वीं शताब्दी के विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में अब अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और सेवकों के लिए भी मोबाइल फोन पर रोक लगने जा रही है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने स्पष्ट किया है कि मंदिर परिसर में किसी को भी खुलेआम मोबाइल चलाने की अनुमति नहीं होगी।
शनिवार शाम ‘छत्तीसा नियोग’ की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद कुमार पाढी ने कहा कि पहले चरण में मंदिर पुलिस और अधिकारियों पर यह प्रतिबंध लागू होगा, इसके बाद सेवकों पर भी लागू किया जाएगा।
तय स्थान पर मोबाइल का इस्तेमाल
पाढी ने कहा कि अगर किसी आपात स्थिति या जरूरी संदेश के आदान-प्रदान की आवश्यकता होगी, तो उसके लिए एक निर्धारित स्थान तय किया जाएगा।
वहीं जाकर मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकेगा। लेकिन मंदिर के भीतर मोबाइल लेकर घूमने या इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि श्रद्धालुओं के लिए पहले से ही मोबाइल और कैमरा ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों और सेवकों को अब तक संचार सुविधा के लिए मोबाइल की अनुमति थी। लेकिन अब नियम सब पर समान रूप से लागू होंगे। मंदिर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।