Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: ओडिशा में कड़ाके की ठंड, 16 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे; घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 12:17 PM (IST)

    ओडिशा में पारा लगातार गिरता जा रहा है जिससे राज्‍य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह के समय कोहरा होने से आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है कोहरे के कारण लोगों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ती है।

    Hero Image
    ओडिशा में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट जारी है और ठंड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। 15 डिसे. के नीचे राज्य के 16 शहर हैं। इसमें आज सबसे ठंडा सोनपुर शहर रहा जहां पर पारा 8.4 डिसे. रिकार्ड किया गया है। इसके बाद दारिंगीबाड़ी में 9 डिसे., फुलवाणी में 10 डिसे., अनुगुल में 10 डिसे., भवानीपाटना में 10.8 डिसे. झारसुगुड़ा में 11.8 डिसे., तालचेर में 12 डिसे., केन्दुझर में 12.8 डिसे., सुन्दरगड़ जिले में 13 डिसे., बलांगीर में 13.2 डिसे., कोरापुट में 13.2  डिसे., बारीपदा में 14 डिसे., हीराकुद में 14.1 डिसे., सम्बलपुर में 14.2 डिसे., टिटिलागड़ में 13.2 डिसे., बौद्ध में 14.5 डिसे. सर्वनिम्न तापमान रिकार्ड किया गया है। उसी तरह से कटक में 15 डिसे. तथा भुवनेश्वर में 16.6 डिसे. रिकार्ड किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

        बौद्ध, सुन्दरगड़, एवं सोनपुर जिले में आज सुबह के समय घना कुहासा पड़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है बौद्ध जिले में तो 50 मीटर से अधिक दूरी पर कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था। सुन्दरगड़ एवं सोनपुर जिले में 100 मीटर से अधिक दूरी तक दिखाई नहीं दे रहा था। सुबह के समय लोगों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर जानी पड़ी। कोरापुट एवं फुलवाणी में भी मध्यम स्तर का कुहासा देखा गया है।