Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर में जारी है तेरापंथी समाज की अनवरत सेवाएं

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2020 09:30 AM (IST)

    भुवनेश्वर आचार्य महाप्रज्ञ की शिक्षाएं नैतिकता सद्भावना नशामुक्ति एवं सेवा भाव का केन्द्र बन गया है। जैन तेरापंथ समाज तेरापंथ भवन में सप्ताह में एक दिन बच्चों को पढ़ाया जाता है।

    भुवनेश्वर में जारी है तेरापंथी समाज की अनवरत सेवाएं

    भुवनेश्वर, शेषनाथ राय। तेरापंथी समाज के लोग देश दुनिया जहां भी हैं आचार्य महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे है। उनके दिखाए मार्ग को अपने जीवन में उतारने के साथ समाज की सेवा के साथ जुड़े हुए हैं। इसी के तहत राजधानी भुवनेश्वर में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर एवं जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन समिति एवं युवक परिषद ने संयुक्त रूप से सन् 2018 से भिच्छू होम्योपैथी चिकित्सालय, भिच्छू एक्यूप्रेशर सेंटर, आचार्य तुलसी डायग्नोसिस सेंटर एवं आचार्य तुलसी डेंटल क्लिनिक एवं ज्ञानशाला के जरिए समाज की अनवरत सेवा जारी रखी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेरापंथी सभा की तरफ से जानकारी दी गई है कि कोई भी परिवार या समाज नैतिकता, सद्भावना एवं नशामुक्ति के बगैर समृद्ध या संस्कारी नहीं बन सकता है। ऐसे में हम समाज की सेवा करने के साथ अपने बच्चों को नैतिकता, सद्भावना एवं नशामुक्ति का पाठ पढ़ाना नहीं भूलते हैं। यही कारण है कि तेरापंथ भवन में प्रत्येक रविवार को समाज की महिलाओं द्वारा साप्ताहिक ज्ञानशाला चलायी जाती है, जिसमें छोटे बच्चों को शिक्षा देकर बच्चों में सद् संस्कारों का बीजारोपण किया जा रहा है।

     ज्ञानशाला में प्रशिक्षित बच्चे समाज में नई प्रतिभा के रूप में निखर रहे हैं। समाज की महिला मंडल एवं कन्या मंडल भी नारी सशक्तिकरण का एक उदाहरण हैं। समाज के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि आचार्य महाप्रज्ञ के जन्म शताब्दी के पावन वर्ष पर हम यह संकल्प लेते हैं कि समाज में परिवार प्रबोधन के लिए विभिन्न आयायों के माध्यम से हम कुछ नए कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं, जिससे पूरे समाज को लाभ होगा। कोरोना वैश्विक महामारी के इस वैश्विक संकट के समय आचार्य महाप्रज्ञ जी एवं जैन समाज की शिक्षा, संस्कार एवं जीवन पद्धित न केवल भारत को बल्कि विश्व को मार्गदर्शन देने का काम कर रही ए​वं इस संकट से उबनरने में योगदान भी दे रही है, जिसका जिक्र आज महामहिम राष्ट्रपित, प्रधानमंत्री ने भी अपने संदेश में किया है। समाज अपने पूज्य गुरुवर से मिली इसी शिक्षा एवं संस्कार के कारण तेरापंथी सभा के विभिन्न अंगों के जरिए समय समय पर रक्तदान शिविर के साथ आपदा सेवा कार्य किए जाते हैं। इस परोपकारी कार्य में समाज के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। 

    आज पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैली है। ऐसी संकट की घड़ी में हमारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, मगर इस संकट की घड़ी में तेरापंथ समजा के मार्ग दर्शन में समाज की युवा शक्ति तेरापंथ युवक परिषद के नेतृत्व में लगातार दो महीने तक हजारों लोगों में 5 दिन का राशन वितरित किया गया, जिसमें सभी समाज के लोगों ने अपना सहयोग दिया। तेरापंथी सभा की तरफ से कहा गया है कि हमारी युवा विंग तेरापंथ युवक परिषद निरंतर सेवा कार्य कर रही है। 

    तेरापंथ महिला मंडल नारी सशक्तिकरण तथा सामयिक विषयों पर जागृत करती है। सेवा कार्य के साथ समाजहित एवं सेवा कार्य में जुड़ी विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित कर उनके हौसले बढ़ाने में भी महिला मंडल पीछे नहीं रहती है। अपने पूर्वजों से विरासत में मिले सेवा भाव, संस्कार, राष्ट्रभक्ति को अपनी युवा पीढ़ी को देने के साथ सेना, पुलिस का सम्मान कर उनकी अहमियत बतायी जाती है। समाज की तरफ से सबके सहयोग से राजधानी में एक भव्य तेरापंथ भवन बनाया गया है, जहां समय-समय पर जैन साधु संत आते रहते हैं और पूरे समाज को उनका मार्गदर्शन मिलता है। समाज के एक प्रतिनिधि ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि सभी प्रकार के सेवा कार्य के लिए भी भवन सदैव खुला रहता है। समय समय पर यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं।

     Jagannath Puri Rath Yatra 2020 : जानिए कितने सालों के बाद स्थगित की गई रथयात्रा