Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख बुर्ला में तैयारियां तेज, 20 बेड और 2 ICU की व्यवस्था के मिले निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 12:37 AM (IST)

    Covid in Burla करीब चार महीने बाद एक बार फिर ओडिशा में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इससे निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख बुर्ला में तैयारियां तेज

    संबलपुर, संवाद सूत्र। करीब चार महीने बाद एक बार फिर ओडिशा में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इससे निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। गौरतलब है कि चलित मार्च महीने के दूसरे सप्ताह से ओडिशा में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संख्या भले ही सौ से नीचे है, लेकिन सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। तीन वर्ष पहले, 16 मार्च 2020 के दिन ओडिशा में पहला कोरोना संक्रमित मिला था। 

    जनस्वास्थ्य  विभाग के निर्देशक से मिले निर्देश

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार के दिन ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओडिशा जनस्वास्थ्य विभाग के निर्देशक निरंजन मिश्र ने सूबे के विभिन्न मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलों के निर्देशकों समेत समस्त जिला के मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर हॉस्पिटलों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन सिलेंडर, आइसोलेशन की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है।

    क्या है तैयारियां

    इस निर्देश के तहत स्थानीय बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च संस्थान के कोविड सेंटर में 20 बेड और 2 आईसीयू बेड की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह, संबलपुर जिला अस्पताल में 10 बेड समेत आइसोलेशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। 

    बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल के अलावा कटक, ब्रह्मपुर, कोरापुट, राउरकेला स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और अन्य जिला हॉस्पिटलों में भी इसी तरह की व्यवस्था करने का निर्देश है। बताया गया है कि आगामी 10 और 11 अप्रैल के दिन सूबे के समस्त हॉस्पिटलों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल भी किया जाएगा।