Cyber Crime: YONO का पासवर्ड बदलते समय खाते से कटे ₹5.4 लाख, साइबर ठगों ने ऐसे बनाया शिकार
भुवनेश्वर में एक व्यक्ति एसबीआई योनो (YONO) अकाउंट का पासवर्ड बदलते समय डिजिटल ठगी के शिकार हो गए। उनके खाते से 549995 रुपये की राशि कट गई। कीर्तन बिश्वाल नामक बुजुर्ग को योनो कस्टमर केयर के नाम से एक फ़र्ज़ी लिंक मिला जिस पर क्लिक करने के बाद उनका फोन हैक हो गया और उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। एसबीआई योनो (YONO) अकाउंट का पासवर्ड बदलते समय एक वृद्ध नागरिक डिजिटल ठगी का शिकार हो गए। उनके खाते से 5,49,995 की राशि कट गई। यह घटना पुरी जिले कामाक्षानगर शहर के वार्ड नंबर 6 में हुई है।
कीर्तन बिश्वाल नामक बुजुर्ग अपने मोबाइल में योनो पासवर्ड बदलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके फोन पर एक लिंक आया, जिसे उन्होंने खोल लिया। लिंक में बताया गया कि यह YONO कस्टमर केयर की ओर से है। उन्हें मैसेज मिला कि इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक नंबर आदि की जानकारी भरने पर योनो पासवर्ड बदला जा सकता है।
संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद कीर्तन को योनो के लोगो वाला एक मैसेज व्हाट्सएप पर मिला और एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया। फोन रिसीव करने के कुछ देर बाद ही उनका मोबाइल हैक हो गया, जिससे ना तो कोई कॉल आ पा रही थी और ना ही मैसेज।
तीन बार में निकली राशि
इसके बाद कीर्तन पास के एक मोबाइल दुकान पर अपना फोन ठीक करवाने के लिए गए। जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते से तीन बार में 5,49,995 की निकासी हो चुकी है। यह जानकर वे तुरंत पास के एसबीआई शाखा में गए, खाता स्टेटमेंट निकाला और अपना खाता बंद करवा दिया।
पैसे कटने की जानकारी मिलने पर उन्हें समझ आया कि वे साइबर ठगी का शिकार हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने कामाक्षानगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।