3 जनवरी से खुलेगा सारला मंदिर एवं गोरखनाथ पीठ, प्रतिदिन 500 भक्त कर सकेंगे दर्शन
ओडिशा में मां सारला मंदिर एवं विभूति क्षेत्र गोरखनाथ पीठ को भी 3 जनवरी से भक्तों के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है। एक दिन में 500 भक्त भगवान के दर्शन कर पाएंगे। संक्रांति के दिन दोनों मंदिर बंद रहेंगे।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। प्रदेश के जगतसिंहपुर जिले में मौजूद मां सारला मंदिर एवं विभुति क्षेत्र गोरखनाथ पीठ आगामी 3 जनवरी से भक्तों के लिए खुल जाएगा। इस संदर्भ में जगतसिंहपुर जिलाधीश सरोज कुमार मिश्र ने जानकारी दी है। जिलाधीश से मिली सूचना के मुताबिक प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंदिर खोले जाएंगे। हर दिन 500 भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा मकर संक्रांति के दिन दोनों मंदिर बंद रहेंगे।
उसी तरह से भद्रक जिले में सभी धर्मानुष्ठान 3 जनवरी से खुलेंगे। ऐसे में भद्रक जिला प्रशासन के तरफ से इस हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। भद्रक जिले के प्रसिद्ध शैव पीठ आखंडलमणि पीठ में आम लोगों के दर्शन के खोले जाने की जानकारी जिलाधीश ने ट्वीट कर दी है। 28 दिसम्बर एवं 29 दिसम्बर को सेवकों के साथ उनके परिवार के लोगों के दर्शन करने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर भक्तों के लिए श्रीमंदिर के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। इस निर्णय से पहले वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने श्रीमंदिर का अनुध्यान किया था। पहले 23 व 24 दिसम्बर को सेवकों के परिवार के सदस्यों को श्रीमंदिर में दर्शन की अनुमति दी गई है। इसके पश्चात 25 से 31 दिसम्बर तक पुरी शहर के लोगों को कालिया के दर्शन करने की अनुमति दी गई है। इसके बाद परिस्थिति अनुसार आम भक्तों के लिए श्रीमंदिर के मुख्य द्वार खोल दिए जाएंगे।
ऐसे में नियमों के अनुसार अनुशासित ढंग से ही भक्तों को श्रीमंदिर में दर्शन की अनुमति दी गई है। उसकी वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा की है। श्रीमंदिर के चारों तरफ होने वाले विकास तथा हेरिटेज करिडर के विकास कार्य का भी जायजा लिया गया है। भक्तों के लिए श्रीमंदिर को खोले जाने से पहले मंदिर के चारों तरफ ऐतिहासिक स्थलों की सफाई करने का आदेश भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।