Sudarsan Pattnaik: पद्म श्री सुदर्शन पटनायक का एक्स अकाउंट हैक, साइबर सेल में शिकायत दर्ज
विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार और पद्म श्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। पिछले पांच दिनों से उनका अकाउंट हैक किया गया है। उन्होंने ओडिशा पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और अकाउंट को बहाल करने के लिए मदद मांगी है। पटनायक ने लोगों से उनके एक्स अकाउंट से आने वाले किसी भी मैसेज का जवाब न देने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आए दिन अक्सर लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होते रहते हैं। विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक का एक्स एकाउंट को हैकरों ने हैक कर लिया है।
पिछले पांच दिनों से पटनायक का एक्स एकाउंट हैक किया गया है। उन्होंने इस संदर्भ में राज्य पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। सुदर्शन पटनायक ने अकाउंट को बहाल करने के लिए मदद की अपील की।
पटनायक ने कहा है कि मैंने इस संबंध में ओडिशा पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है। मैंने 'एक्स' सपोर्ट टीम को भी सूचित कर दिया है। हालांकि, खाता अभी तक पुनर्प्राप्त नहीं किया जा सका है।
किसी भी मैसेज का जवाब न देने की अपील
यह दूसरी बार है जब मेरा 'एक्स' अकाउंट हैक किया गया है। पटनायक ने कहा है कि दुनिया भर से मेरे बहुत सारे फॉलोअर्स हैं और मैं अकाउंट के दुरुपयोग को लेकर बेहद चिंतित हूं। उन्होंने लोगों के अपील की कि मेरे एक्स अकाउंट के किसी भी मैसेज का जवाब देने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।