Har Ghar Tiranga: सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाया PM Modi का सेल्फी वाला सैंड आर्ट, देशवासियों से की खास अपील
Har Ghar Tiranga अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी का एक शानदार सैंड आर्ट तैयार किया है। 8 फीट ऊंची इस कलाकृति में प्रधानमंत्री को तिरंगे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए दिखाया गया है। इस सैंड आर्ट के माध्यम से सुदर्शन ने देशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी की हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने की अपील की है।

एएनआई, भुवनेश्वर। प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी के 'हर घर तिरंगा' कैंपेन (Har Ghar Tiranga Campaign) को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई है।
इस कलाकृति में उन्होंने पीएम मोदी को तिरंगे और भारत के नक्शे के साथ दर्शाया है, जिसमें हर घर तिरंगा का संदेश लिखा है।
8 फीट ऊंची इस कलाकृति में प्रधानमंत्री को तिरंगे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए दिखाया गया है। अपनी कलाकृति के माध्यम से सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने देशवासियों से पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।
5 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार से तैयार किया सैंड आर्ट
पद्म श्री पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर इस विशालकाय कलाकृति को 5 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए सुदर्शन पटनायक ने लिखा,
आइए, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ावा दें और हर घर तिरंगा की भावना को पुनः जागृत करें। राष्ट्र से आग्रह है कि DP को बदलकर तिरंगा के साथ सेल्फी लें। ओडिशा के पुरी बीच पर मेरी रेत कला।
Let’s foster national unity and pride and reignite the spirit of #HarGharTiranga on the occasion of this #Independence Day on the clarion call of Hon’ble PM @narendramodi ji. Urging the nation to change the DP to selfie with Tiranga. My sand art at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/Vp2b8q0kKV
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 11, 2024
हर घर तिरंगा कैंपेन में भाग लेने की अपील
पटनायक ने अपनी शानदार शैंड आर्ट के माध्यम से भारतीयों से पीएम मोदी के ‘हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने और अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया अकाउंट पर रखने की अपील की है।
15 अगस्त को खास बनाने की तैयारी
बता दें कि केंद्र सरकार ने आजादी के महापर्व 15 अगस्त को खास बनाने के लिए 09 अगस्त से देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने का एलान किया है।
#WATCH | Odisha: Renowned sand artist Sudarsan Pattnaik created a sand sculpture of PM Narendra Modi with the message 'Har Ghar Tiranga', at Puri beach, on 10th August. He created an 8-high sculpture depicting the Prime Minister changing his profile picture with Tiranga, on all… pic.twitter.com/pYajb1cUgR
— ANI (@ANI) August 11, 2024
पीएम मोदी ने की अभियान शुरुआत
इस अभियान की शुरूआत पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी पर तिरंगा लगाकर की है। केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी ( डिस्प्ले पिक्चर) में अपनी फोटो के साथ तिरंगे को भी फोटो लगाने की अपील की है। इसके साथ ही, अपने घर, दफ्तर पर तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।