Odisha News: संबलपुर में बड़ा हादसा, झरने में डूबने से MBBS के दो स्टूडेंट की मौत
संबलपुर जिले के जुजुमुरा स्थित देवझरण झरने में शनिवार को दो मेडिकल छात्रों की डूबने से मौत हो गई। ये छात्र अपने सहपाठियों के साथ घूमने गए थे। मृतकों की पहचान नई दिल्ली के संदीप पुरी और राजस्थान की मोनिका मिनल के रूप में हुई है। दोनों एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र थे। झरने में नहाते समय गहरे पानी में फंसने से यह हादसा हुआ।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। शनिवार को संबलपुर जिला के जुजुमुरा स्थित देवझरण में घटित हादसे में दो डॉक्टरी छात्र- छात्रा की मौत हो गई। यह दोनों अपने सहपाठियों के साथ घूमने के लिए देवझरण झरने की ओर गए थे।
झरने में नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में फंस गए और डूब जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृत छात्र की पहचान नई दिल्ली के संदीप पुरी के रूप में की गई है, जबकि मृत छात्रा की पहचान राजस्थान के मोनिका मिनल के रूप में की गई है। यह दोनों एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र थे।
दोपहर के समय दोनों का शव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचने पर वहां शोक की लहर फैल गई। पुलिस और कॉलेज प्रबंधन की ओर से दोनों मृतकों के परिवार को इस हादसे की खबर देकर बुलाया गया है।
झरना देखने गए थे दोनों
अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च संस्थान के आठ छात्र- छात्रा बाइक से घूमने निकले थे और स्थानीय जुजुमुरा थाना अंतर्गत देवझरण झरना देखने पहुंच गए।
ऐसा बताया जा रहा है कि झरने में नहाने के दौरान संदीप और मोनिका गहरे पानी में फंस गए और बाहर निकल नहीं सके। इस हादसे के बाद सहपाठियों ने स्थानीय लोगों और दमकाल की सहायता से दोनों को झरने से बाहर निकालकर इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक 24 वर्षीय संदीप पुरी नई दिल्ली के नादलोई थाना अंतर्गत नजफगढ़ के सुनील पुरी का पुत्र और मृतका 24 वर्षीय मोनिका मिनल राजस्थान के माउंट आबू के चेतराम मीणा ओर पुत्री बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।