मकान मालिक के नाबालिग पुत्र से अप्राकृतिक दुष्कर्म, तीन किरायेदार गिरफ्तार; एक फरार
संबलपुर के बरगढ़ जिले में एक घृणित घटना सामने आई है। चार किराएदारों ने मकान मालिक के आठ वर्षीय बेटे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
संवाद सहयोगी, संबलपुर। पड़ोसी बरगढ़ जिला के टाउन थाना इलाके में एक निंदनीय और शर्मनाक घटना हो गई। चार युवा किरायेदारों ने मिलकर मकान मालिक के आठ वर्षीय पुत्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को भारतीय न्याय संहिता की धारा - 351(2) और पॉक्सो एक्ट -6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस चौथे आरोपित की तलाश कर रही है, जो फरार बताया गया है। बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रहल्लाद सहाय मीणा और एसडीपीओ पदारबिंदु त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगढ़ के टाउन थाना इलाके में रहने वाले एक मकान मालिक के घर में सोनपुर जिला के डूंगरीपाली और बरगढ़ जिला बीजेपुर इलाके के चार युवक किराए पर रहते थे।
इन युवकों में से एक बरगढ़ स्थित एक फिजिकल अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा था, जबकि अन्य तीन नौकरी की खातिर पढ़ाई करते थे। इन्हीं चारों ने मिलकर मकान मालिक के आठ वर्षीय पुत्र से सोमवार के दिन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। पी
ड़ित ने जब इस बारे में अपने अभिभावकों को बताया तब टाउन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुलिस ने चार में से तीन आरोपित युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने समेत पीड़ित और आरोपित युवकों की डॉक्टरी जांच कराया और पीड़ित नाबालिग के अभिभावक द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि मामला पुलिस तक पहुंचने का पता चलने के बाद चौथा आरोपित कहीं फरार हो गया था। पुलिस ने नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोप में राहुल सुना, चंद्रकांत दीप और मानस लुहा को गिरफ्तार किया, जबकि प्रशांत नामक आरोपित कहीं फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।