Sambit Patra Controversy : महाप्रभु पर बयान को लेकर संबित पात्रा का पश्चाताप, तीन दिन तक रखने जा रहे उपवास
Sambit Patra Statement महाप्रभु पर दिए संबित पात्रा का बयान से संबंधित मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को ओडिशा में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। अब वह आइएनडीआइए के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है। जबकि संबित इस मामले पर सफाई देते हुए माफी मांगी है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा एक दिन पहले भगवान जगन्नाथ के संबंध में जुबान फिसलने के कारण आलोचना के शिकार होने पर अब महाप्रभु से क्षमा मांगने के लिए तीन दिनों का उपवास रख रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संबित पर साधा निशाना
उधर, उनकी ओर से दिए गए बयान को लेकर मंगलवार को भी वह आइएनडीआइए के नेताओं के निशाने पर रहे। बालेश्वर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी उन्हें निशाने पर लिया। खेड़ा ने कहा कि महाप्रभु के बारे में संबित पात्रा ने जो बयान दिया है, वह अत्यंत गंभीर मुद्दा है।
यदि आज कांग्रेस का कोई नेता इस तरह का बयान दिया होता तो उसे पार्टी से निकाल बाहर कर दिया गया होता। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि नरेन्द्र मोदी विश्व के सभी जगन्नाथ भक्तों से माफी मांगेंगे तथा संबित पात्रा को पार्टी से निकालकर बाहर करेंगे।
अगर संबित पात्रा कांग्रेस पार्टी में होते तो यूँ भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने पर तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिये जाते। प्रधान मंत्री जी, हिम्मत दिखाइए और संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकालिए और देश विदेश में सृष्टि के रचयिता भगवान जगन्नाथ के करोड़ों… pic.twitter.com/3boYCWgOgo
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 21, 2024
खुद को भगवान से बड़ा समझने लगे हैं भाजपाई: अरविंद केजरीवाल
उधर अरविंद केजरीवाल ने भी झारखंड के जमशेदपुर की चुनावी सभा में कहा कि भाजपा के लोग इतने अहंकारी हो गए हैं कि खुद को भगवान से भी बड़ा समझने लगे।
दरअसल, सोमवार को पुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के बाद संबित पात्रा के बयान का एक वीडियो अंश इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।
इसमें पात्रा ओड़िया भाषा में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मोदी केर भक्त जगन्नाथ। यानि जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं। इसे लेकर विवाद बढ़ा तो पात्रा ने स्थिति स्पष्ट की और जुबान फिसलने के कारण उलटा उच्चारण हो जाने की बात कहते हुए माफी मांगी।
आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है।
मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।
जय जगन्नाथ। 🙏
ଆଜି ଶ୍ରୀ… pic.twitter.com/rKavOxMjIq
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) May 20, 2024
ये भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।