Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबित पात्रा का पूरे ओडिशा में हो रहा विरोध, सड़कों पर उतरीं राजनीतिक पार्टियां; CM नवीन पटनायक ने भी की निंदा

    Sambit Patra Controversy भाजपा के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार संबित पात्रा अपने एक बयान के चलते मुश्‍किलों में फंस गए हैं। ओडिशा में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अपने इस बयान में उन्‍होंने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को मोदी का भक्त बताया। इस वीडियो वायरल होते ही वह निशाने पर आ गए। सीएम नवीन पटनायक ने भी उनकी निंदा की है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 21 May 2024 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा की सड़कों पर संबित पात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Sambit Patra Controversy : महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को मोदी का भक्त बताने के बाद क्षमा मांगने वाले पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार भाजपा के तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबित पात्रा का बयान सामने आने के बाद खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इसे अक्षमणीय अपराध करार दिया है।

    मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने की निंदा

    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर लिखा है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ पूरे विश्व के भगवान हैं। उन्हें किसी एक मनुष्य का भक्त कहना महाप्रभु का अपमान है। यह विश्व के करोड़ों जगन्नाथ भक्तों एवं ओड़िआ समाज का अपमान है। इससे पूरे समाज को दुख हुआ है।

    महाप्रभु ओड़िआ अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। महाप्रभु को किसी व्यक्ति का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है। मैं भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के इस तरह की टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसके साथ ही महाप्रभु को राजनीति से दूर रखने की अपील करता हूं।

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा करके आपने ओड़िआ अस्मिता को गहरी चोट पहुंचायी है।इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और निंदा करते रहेंगे।

    संबित पात्रा के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

    वहीं कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सड़क पर उतर आयी है। भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही संबित पात्रा हाय-हाय, संबित पात्रा मुर्दाबाद का नारा लगाने के साथ ही उन्हें ओडिशा छोड़कर चले जाने की मांग की है।

    कांग्रेस ने कहा है कि अहंकारी भाषा है। बड़दांड में खड़े होकर मीडिया के सामने इस तरह के बयान दे रहे हैं। इससे करोंड़ों जगन्नाथ भक्तों को ठेस पहुंची है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगता है चुनाव से पहले भाजपा प्रसंगहीन हो गई है।

    समाजवादी पार्टी ने भी संबित को घेरा

    वहीं समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष रवि बेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि भाजपा के पुरी लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    इसमें वह कह रहे हैं कि श्री जगन्नाथ जी मोदी के भक्त हैं। विश्व नियंता प्रभु जगन्नाथ जी को मोदी का भक्त कर संबित पात्रा ने दुस्साहस ही नहीं अक्षमणीय अपराध किया है।

    संबित पात्रा ने मांगी माफी

    गौरतलब है कि संबित पात्रा ने ट्वीट कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी है। उन्होंने हिन्दी एवं ओडि़आ दोनों भाषा में ट्वीट कर लिखा है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंर्तमन अत्यन्त पीड़ित है। अनजाने में मुझसे यह गलती हुई है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। मैं जगन्नाथ महाप्रभु को बहुत मानता हूं। अनजान में एक वाक्य निकल गया है, महाप्रभु के चरण में क्षमा अर्चना करता हूं। अपने इस भूल सुधार, पश्चाताप के लिए अगले तीन दिन मैं उपवास पर रहूंगा।

    ये भी पढ़ें:

    संबलपुर सीट पर बिजली-पानी के साथ साड़ी के भी चर्चे, 25 मई को होगा इन दो उम्‍मीदवारों में जबरदस्‍त मुकाबला

    Odisha Crime: वोटर्स को मतदान केंद्र ले जा रहे ऑटो ड्राइवर की हत्या, इलाके में मची खलबली