Sambalpur: करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत, जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाए थे विद्युत तार; तीन गिरफ्तार
पौष पूर्णिमा के दिन मांस का भोज करने के लिए जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जंगल में बिछाए गए उच्चशक्ति के विद्युत तार की चपेट में आकर एक दंतैल हाथी की मौत गई। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

संबलपुर/भुवनेश्वर, संवाद सूत्र: पौष पूर्णिमा के दिन मांस का भोज करने के लिए जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जंगल में बिछाए गए उच्चशक्ति के विद्युत तार की चपेट में आकर एक दंतैल हाथी की मौत की हो गई। इस मामले में संबलपुर वन मंडल की ओर से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण एक्ट और इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दस साल थी हाथी की उम्र
इस बारे में जानकारी देते हुए संबलपुर डीएफओ एन विश्वनाथ ने बताया कि रविवार के दिन, संबलपुर सदर रेंज के भीमखोज सेक्शन अंतर्गत हातिबारी बांदेर संरक्षित वनांचल से दस वर्षीय एक दंतैल हाथी का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण करंट लगना बताया गया था। मृत हाथी के शव के आसपास भी विद्युत तार बिछाए जाने का पता चला था।
इसी के बाद वन विभाग की ओर से जांच पड़ताल शुरु करते हुए जुजुमुरा थाना अंतर्गत खैरमाल गांव के रघुपाड़ा के 30 वर्षीय प्रशांत मिर्धा, 34 वर्षीय दिलीप मिर्धा और 45 वर्षीय विदेशी मिर्धा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि इन तीनों ने पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले जंगली सूअर का शिकार करने के लिए पास के जंगल में विद्युत तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आ जाने से दंतैल हाथी की मौत हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।